रोज ₹100 कैसे कमाए – मोबाइल तो आपके पास ज़रूर होगा, पर आप अपने मोबाइल का USE करके डेली कितना कमा लेते हैं।
मेरे ख्याल से दोस्तों आप अपने मोबाइल फोन का USE करके एक भी रुपया नही कमा पाते होंगे, तो क्या आप ऐसे तरीके के बारे में जानना चाहते हैं।
जिसके ज़रिये आप अपने मोबाइल फोन की मदद से डेली ₹100 बड़े ही आसानी से कमा सके , अगर आप इन तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं।
Read More : Only Install Apps And Earn Daily Rs.500
तो इस पोस्ट में बताए गए तरीके को ध्यान से पढ़िए, मैं आपसे वादा करता हूं, की इस पोस्ट को पढ़ने के 2 से 3 दिन के अंदर अंदर आप अपने मोबाइल के जरिए डेली ₹100 कमाने लगेंगे ।
तो चलिए अब हम इस पोस्ट को शुरू करते हैं, और रोज़ाना 100 रुपए कमाने के तरीके के बारे में जानते हैं।
डेली ₹100 कैसे कमाए – ऑनलाइन तरीके
1. Delhivery App के जरिए डेली ₹100 कमाए
अगर आपके पास 8 GB का मोबाइल फोन के साथ साफ एक बाइक या साइकल हैं, तो आप Delhivery Partner App के जरिए 1 घंटे काम करके ही ₹100 कमा सकते हैं।
दरअसल दोस्तों Delhivery Partner App भारत की सबसे बड़ी कूरियर कंपनी के से एक Delhivery Company का पैसा कमाने वाला ऐप हैं।
इस App के ज़रिये आप अपने गांव या शहर के 10 KM के दायरे में डिलीवरी बॉय का काम करके हर दिन ₹1000 तक कमा सकते हैं,
इस App के जरिए ₹100 तो आप एक घंटे में ही कमा लेंगे , इस App के जरिए डेली ₹100 कमाने के लिए बस आपके पास बढ़िया मोबाईल फोन या बाइक होना चाहिए ।
अगर आपके पास साइकल हैं, तो भी आप इस App के जरिए डिलीवरी का काम करके पैसे कमा सकते है।
Delhivery App के जरिए डेली ₹100 कमाने की शुरुआत कैसे करें
अब दोस्तों अगर आपके पूरा मन बना लिया हैं, की मुझे Delhivery Company में डिलीवरी बॉय बनकर डेली 100 रुपए कमाना हैं।
तो सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से Delhivery Partner App को डाउनलोड कर लेना हैं।
इसके बाद आपको इस App में अकाउंट बनाकर अपनी बेसिक डिटेल्स को देना हैं,
एक बार जब आप इस App में अपनी बेसिक डिटेल्स को भरकर Submit कर देते हैं, तो मेरे अनुभव के आधार पर 24 घंटे के अंदर अंदर आपके पास Delhivery Team के तरफ से कॉल आएगा ।
जिसमे वो आपको ओरिजनल डॉक्युमेंट्स के साथ अपने ऑफिस बुलाएंगे, इसके बाद आपको जॉब पर रख लेंगे, इसके बाद आपको कहां से समान पिकअप करना हैं, और कहां डिलीवर करना हैं।
इसकी जानकारी Delhivery Partner App में मिल जायेगी, आपको बस कस्टमर तक समान को डिलीवर करना हैं, जिसके बदले के Delhivery App आपको हर एक डिलीवरी पर पैसे देगी ।
#2. Squadstack App के जरिए डेली ₹100 कमाइए
दोस्तों कैसा रहेगा की में अगर आपको कहूं, की आप दूसरे लोगो से कॉल पर बात करके तथा उनकी प्रोब्लम को Slove करके हर एक कॉल के बदले में ₹10 से ₹12 रुपए कमा सकते हैं।
यानि की अगर आप डेली 10 लोगो से बात करके उनके समस्या को सुलझा देते हैं, तो इसके बदले में आपको ₹100 से लेकर ₹120 तक की कमाई हो जायेगी ।
अब दोस्तों, आप लोगो को मन में यह सवाल आएगा, की आखिर कॉल करके आखिर कोई पैसा कैसे कमा सकते हैं,
तो आपको बता दे दोस्तों Squadstack App एक ऐसा ऐप हैं, जिसके जरिए आप घर बैठे टेलीकॉलिंग का जॉब कर सकते हैं।
यानी मेरे कहने का यह मतलब हैं, की जिस तरह लोग कॉल सेंटर में टेलीकॉलिंग का जॉब करते हैं, ठीक उसी प्रकार आप भी Squadstack App के जरिए टेलीकालिंग का जॉब कर सकते हैं।
बस कॉल सेंटर के टेलीकॉलिंग जॉब और Squadstack App में बस इतना सा फर्क हैं। की कॉल सेंटर में आप ऑफिस में बैठकर कॉलिंग का काम करते हैं।
वही Squadstack App में आप अपने घर बैठे ही टेलीकॉलिंग का काम कर सकते हैं।
Squadstack App से पैसे कमाने की शुरुआत कैसे करें
अब दोस्तों अगर आप भी Squadstack App के जरिए टेलीकालिंग का जॉब करके घर बैठे डेली ₹100 कमाना चाहते हैं,
तो सबसे पहले आपको Google Play Store से Squadstack App को डाउनलोड कर उसपर अपना अकाउंट बना लेना हैं।
इसके बाद Squadstack App में अपनी कुछ बेसिक सी डिटेल्स को देना होती हैं, और अंत में आपको Speech Assessment और Traning को पूरा करना होता हैं।
Speech Assessment की प्रक्रिया में आपको अपने Voice का रिकॉन्डिंग करना होता हैं, वही Traning में आपको App का USE करके किस तरह से कस्टमर्स को कॉल करना हैं,
और किस तरह से आपकी कमाई होगी, इसके बारे में बताया जाता हैं। तो अगर आप किसी ऐसे Paisa Kamane Wala App के तलाश में थे, जिससे आप रोज़ाना ₹100 एक घंटे काम करके ही कमा ले।
तो भाईजी , Squadstack App को कम से कम एक बार ज़रूर TRY कीजिए ।
#3. respin.iisc.ac.in के जरिए डेली 100 रुपए कमाइए
दोस्तों respin.iisc.ac.in एक सरकारी वेबसाइट है , जो आपको घर बैठे बहुत सारे प्रकार का जॉब दे रही हैं, अगर आपको हिंदी या इंग्लिश अच्छे से नहीं आता हैं।
तो यह वेबसाइट आपके लिए डेली ₹100 कमाने का एक बेस्ट ऑप्शन हैं, दरअसल इस वेबसाइट के पीछे IISC BANGALORE काम करती हैं ।
जो एक AI Voice Assistant के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, इनका मकसद एक ऐसे Ai Voice Assistant को बनाना हैं, जो भारत में बोले जाने वाले सभी भाषाओं में काम कर सके ।
जिससे देश के पिछड़े लोग जैसे किसान , मजदूर भी इस Voice Assistant का USE कर सके ।
अब इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए इनको ऐसे लोगो कि जरूरत हैं, जो अपनी लोकल लैंग्वेज में राइटिंग, स्पीकिंग, ट्रांसलेशन, Speech Recording इत्यादि का काम कर सकें,
जिससे इनका Voice AI सभी भाषाओं को समझ सके , तो अगर आपको अपने भाषा में कंटेंट राइटिंग , ट्रांसलेशन का जॉब करने के लिए तैयार हैं, तो आप respin.iisc.ac.in के जरिए ₹100 डेली बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं।
respin.iisc.ac.in के जरिए जॉब करके डेली ₹100 कैसे कमाए
अब दोस्तों अगर आप भी respin.iisc.ac.in के जरिए अपने भाषा में कंटेंट राइटिंग, ट्रांसलेशन इत्यादि का जॉब करके डेली ₹100 कमाना चाहते हैं।
तो सबसे पहले आपको respin.iisc.ac.in वेबसाइट पर जाकर जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा ।
एक बार जब आप इसके वेबसाइट के माध्यम से किसी जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर देते हैं, तो लगभग 10 दिनों के अंदर अंदर इनकी टीम आपसे Call के जरिए संपर्क करती हैं।
और कॉल के दौरान ही आपको जॉब का छोटा सा ट्रेनिंग देती हैं, इसके बाद आपकी जॉब लग जाती हैं। जब आपकी जॉब लग जाती हैं।
तो इसके बाद आपको उनके बताए गए कामों को करना होगा, जिसके लिए वो आपको एक डिसेंट अमाउंट पे करेंगे ।
#4. घर बैठे जियो में जॉब करके डेली 100 रुपए कमाइए
जिओ कंपनी आज के समय में किसी परिचय का मोहताज नही हैं, बड़े बड़े लोग इस कंपनी में जॉब करने का सपना देखते हैं, लेकिन दोस्तों क्या आप जानते हैं। की जिओ कंपनी में एक ऐसा भी जॉब हैं।
जिसे आप घर बैठे कर सकते हैं , और इस जॉब को करने के लिए बस आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा और आपकी पढ़ाई 12th तक होनी चाहिए ।
दरअसल दोस्तों जिओ के इस जॉब का नाम Jio Customer Associate हैं, और इस जॉब में आपको जिन Jio Users का रिचार्ज प्लान खत्म हो गया हैं,
उन्हे कॉल करके रिचार्ज कराने को कहना होता हैं, इसके अलावा इस जॉब में आपको नए जियो कस्टमर को Acquire करना होता हैं।
जब आप जियो के इस जॉब को करते हैं, तो आपको जिओ के तरफ से हर दिन उन JIO Users का DATA दिया जाता हैं, जिनका रिचार्ज खत्म हो गया हैं।
आपको बस उनके मोबाइल नम्बर पर कॉल करके रिचार्ज कराने को कहना होता हैं, इसके बाद यूजर्स रिचार्ज करें या ना करें , इससे आपको कोई भी लेना देना नही हैं।
वैसे अगर आप जियो के इस घर बैठे जॉब के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं, तो हम यहां आपको 2 पोस्ट दे रहे हैं, आप इन पोस्ट को पढ़कर Jio के इस जॉब के बारे में अधिक जानकारी को जान सकते हैं।
जिओ के इस जॉब को कैसे करें
अब दोस्तों अगर आप डेली घर बैठे ₹100 कमाने के लिए Jio के Customer Associate जॉब को करना चाहते हैं, तो सबसे पहले हम आपको बता दे की ।
इस जॉब को करके आप महीने के ₹12000 तक यानी दिन के ₹400 तक कमा सकते हैं, सौ रुपए तो बहुत छोटी रकम हैं।
अब बात आई को आखिर आपको यह जॉब कैसे मिलेगा, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस जॉब को करने के लिए आपको JIO Career के वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।
एक बार जब आप जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर देते हैं, तो इसके 10 से 15 दोनो के अंदर अंदर JIO Team के तरफ से आपके पास कॉल या मैसेज आता हैं।
अगर आप ग्रामीण एरिया से हैं, तो आपका कॉल पर ही इंटरव्यू हो जाता हैं, लेकिन अगर आप बड़े शहर में रहते हैं तो हो सकता हैं, की आपको इंटरव्यू के लिए कही बुलाया जाए।
एक बार जब आप अपनी इंटरव्यू को प्रक्रिया को पूरा कर लेते हैं, तो आपको कही जाने के जरूरत नहीं पड़ेगी, आप घर बैठे जियो के इस जॉब को करके डेली ₹100 कमा सकते हैं।
#5. इंस्टाग्राम के जरिए ₹100 डेली के कमाइए
आज के समय में नॉर्मल लोग इंस्टाग्राम का USE लड़कियों के Reels Video देखने के लिए करते है, लेकिन स्मार्ट लोग इंस्टाग्राम की मदद से डेली ₹400 से ₹500 की कमाई करते हैं।
₹100 तो बहुत छोटी रकम हैं, इंस्टाग्राम पर आप Reels Video को डालकर डेली के ₹1000 तक कमा सकते हैं, और वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के , पास आपको मेहनत ज्यादा करना होगा ।
अब सबसे पहले आप यह समझिए, की आप इंस्टाग्राम की मदद से डेली ₹100 कैसे कमाइएगा,
इंस्टाग्राम के माध्यम से डेली ₹100 कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक इंस्टाग्राम पेज को बनाकर उसपर Reels Video को Upload करना होगा।
Reels Video अगर आप खुद का बना सके तो ज़रूर बनाए, क्योंकि जब आप खुद का रील्स वीडियो को बनाएँगे, तो आप ₹100 ही नहीं बल्कि इंस्टाग्राम की मदद से महीने के लाखों रुपया तक की कमाई कर सकते हैं।
लेकिन अगर आप ज्यादा मेहनत नहीं करना चाहते हैं, तो आप दूसरे किसी का भी Reels Video अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड कर सकते हैं।
अब जब आप दोस्तों आप एक इंस्टाग्राम पेज को बनाकर Reels Video को Upload करने लग जाएं, तो इसके बाद आपको हमारा पोस्ट ( इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए ) को पढ़कर अपने इंस्टाग्राम पेज पर कम से कम 10K फॉलोअर्स को बढ़ा लेना हैं।
10K फॉलोअर्स हो गया अब डेली ₹100 कैसे कमाए
जब आपके इंस्टाग्राम पर 10K फॉलोअर्स हो जाए , तो अपने इंस्टाग्राम पेज से डेली ₹100 कमाने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से Flytant App को डाउनलोड कर लेना हैं।
और इस App में अपना अकाउंट बना लेना हैं, अब इस App से दोस्तों आपको अपने इंस्टाग्राम के लिए स्पॉन्सरशिप को लेना हैं।
इस App में आपको लगभग हर तरह के स्पॉन्सरशिप मिल जाएंगे, जैसे में इस App के जरिए Logo Sponsorship को लेता हूं।
जिसके बदले में में कंपनी से ₹200 चार्ज करता हूं, तो अगर आप इंस्टाग्राम की मदद से डेली ₹100 कमाना चाहते हैं, तो आप इस तरीके को अपना सकते हैं।