uptak

Anjini Dhawan हुस्न की मल्लिका, अपने बोल्ड डांस से दी जाह्नवी-अनन्या को मात! विडियो हुआ वायरल

Anjini Dhawan

Anjini Dhawan: अंजिनी धवन बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन की भतीजी हैं, जब से अभिनेता ने शादी की है, अंजिनी लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। अंजिनी धवन सोशल मीडिया पर इस कदर छाई हुई हैं कि उनकी हर फोटो और वीडियो अब वायरल होने लगी है। 

Anjini Dhawan
Anjini Dhawan – Image Credit Instagram

साथ ही हाल ही में अंजिनी धवन का एक वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। वायरल वीडियो अंजिनी धवन ब्लैक ब्रालेट और शॉर्ट्स में कमाल का डांस दिखाती नजर आ रही हैं। अंजिनी धवन का हॉट डांस देख आप जाह्नवी कपूर-अनन्या पांडे की बोल्ड अदाएं जरूर भूल जाएंगे। 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anjini Dhawan (@anjinidhawan)

बोल्ड ब्लैक आउटफिट में 23 साल की अंजिनी धवन वीडियो ने कैटरीना कैफ के गाने ख्वाब देखने पर जबरदस्त डांस किया है। अंजिनी एक डांस स्टूडियो में है और दो अन्य लड़कियों के साथ पेशेवरों की तरह डांस करती नजर आ रही है। अंजिनी ने हूबहू कटरीना कैफ के स्टेप्स को कॉपी किया है। अंजिनी के इस वीडियो को देखकर नेटिजन्स एक बार फिर वरुण धवन की भांजी के दीवाने हो गए हैं। 

Anjini Dhawan
Anjini Dhawan – Image Credit Instagram

सोशल मीडिया पर हुई Anjini Dhawan की जमकर तारीफ

इंस्टाग्राम पर अंजिनी धवन का ये बोल्ड डांस वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की. अंजिनी धवन का वीडियो देख कोई उनके डांस की तारीफ कर रहा है तो कोई उन्हें सेक्सी कह रहा है। देखते ही देखते अंजिनी धवन का वीडियो हर तरफ वायरल होने लगा।

Anjini Dhawan
Anjini Dhawan – Image Credit Instagram

बता दें, अंजिनी धवन को लेकर खबरें आ रही हैं कि वह जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हैं। यही वजह है कि अंजिनी हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं।

सम्वन्धित खबरें यहां पढ़े – 

Related Post

Related Post