UP Today News Ghaziabad: डासना में गुरुवार की रात मुरादाबाद से गाजियाबाद आ रही एक मालगाड़ी डासना जेल जंक्शन के पास अचानक रुक गई। लोकोमोटिव के चालक ने जंक्शन पर तैनात कुली को बताया कि आगे ट्रैक पर एक युवक पड़ा है।
दरबान से मिली जानकारी के अनुसार आरपीएफ ने युवक को ट्रक से उतारा। युवक की पहचान डासना निवासी शहजाद के रूप में हुई, जिसके खिलाफ आरपीएफ ने शिकायत दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
UP News के माध्यम से आपको बता दें कि, आरपीएफ के मुताबिक आरोपी शराब के नशे में था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शुक्रवार की रात उसने अपनी प्रेमिका को घर के पास से दोस्त के साथ पकड़ लिया था. दोनों मैदान में अकेले थे। इस बारे में पूछने पर तीनों आपस में झगड़ पड़े।
आरोपी ने कहा कि प्रेमिका और दोस्त उसे धोखा दे रहे थे। इसलिए वह आत्महत्या करने के लिए ट्रेन की पटरी पर लेट गया। ट्रेन के सामने आने वाले लोगों की जान बचाना लगभग नामुमकिन है, लेकिन शहजाद की किस्मत अच्छी थी कि मालगाड़ी उस ट्रैक पर गुजर गई। उसकी गति कम थी और लोकोमोटिव पायलट ने शहजाद को देखा। इमरजेंसी ब्रेक लगाने पर ट्रेन रुक गई। पैसेंजर ट्रेन होती तो हादसा हो सकता था।
-
यूपी रोडवेज: परिवहन निगम ने होली पर तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड, कमाए 100 करोड़ रुपए से ज्यादा
-
बहराइच: पिता के साथ गई खेत पर बच्ची को दबोचा तेंदुए ने, चिल्लाने पर बच्ची को छोड़कर भाग गया जंगल में
-
मऊ: साइकिल सवार सगे भाइयों को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, एक भाई की मौत, दूसरा घायल