uptak

UP News Today: 24 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त, UP में पूर्व मंत्री के बेटे की 17 बीघा जमीन कुर्क

UP News Today

UP News Today:  समाजवादी पार्टी और बसपा सरकार में मंत्री रहे याकूब कुरैशी के बेटे गलवार की 17 बीघा जमीन कुर्क की गई थी। यह कार्रवाई गैंगस्टर कानून के तहत की गई है।

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सरकार में मंत्री रहे हाजी याकूब कुरैशी के बेटे फिरोज कुरैशी को मंगलवार को गैंगबंध एक्ट के तहत दर्ज एक मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि याकूब कुरैशी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, जहां जिला प्रशासन के निर्देश पर उसकी संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जा रही है।

सिंह ने बताया कि इसी कड़ी में मंगलवार को खरखौदा थाना क्षेत्र के पिपली खेड़ा गांव से कुरैशी पुत्र फिरोज कुरैशी के नाम दर्ज 17 बीघा जमीन जब्त की गयी, जिसकी कीमत करीब तीन करोड़ रुपये आंकी गयी है।

24 करोड़ की संपत्ति जब्त। UP News Today

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि याकूब कुरैशी की अब तक 24 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है और निकट भविष्य में और भी संपत्तियां कुर्क की जाएंगी। गौरतलब हो कि पिछले साल खरखौदा थाने में मीट फैक्ट्री के अंदर मीट की अवैध पैकिंग का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में हाजी याकूब और उसके रिश्तेदारों के खिलाफ गैंगस्टर का मामला भी दर्ज किया गया था। 

31 मार्च 2022 को पुलिस ने अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री पर छापा मारा था। इसमें याकूब कुरैशी, उसकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटों फिरोज, इमरान समेत 17 का नाम था। नवंबर 2022 में याकूब कुरैशी परिवार के खिलाफ गैंगस्टर का मामला दर्ज किया गया था। याकूब कुरैशी के दोनों बेटे फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।

हालांकि बीते दिनों मंत्री याकूब कुरैशी को जेल में वीवीआईपी ट्रीटमेंट देने का मुद्दा उठा है। मामला लखनऊ पहुंचा तो तीनों को अलग-अलग जेलों में ट्रांसफर कर दिया गया। याकूब कुरैशी को मेरठ से सोनभद्र जेल ले जाया गया। जबकि बेटे इमरान को बलरामपुर और बेटे फिरोज को सिद्धार्थ नगर जेल में ट्रांसफर कर दिया गया। तो पूर्व मंत्री के दोनों बेटे जेल में थे।

सम्वन्धित खबरें यहां पढ़े – 

Related Post

Related Post