uptak

Trending News: सांप जैसी दिखने वाली अनोखी बिल्ली को देख लोग हुए कंफ्यूज, वायरल हुई फोटो तो सच आया सामने

Trending news - uptak.net

Trending News: वायरल फोटो में बताया गया है कि यह बेहद दुर्लभ प्रजाति की बिल्ली (Snake Cat Photo) है, जो सांप की तरह दिखती है। 

दुनिया में इतने तरह के जानवर हैं कि अगर आप उनकी गिनती भी करेंगे तो शायद वे पूरे नहीं होंगे। जिनमे से ज्यादातर जीवो पर वैज्ञानिक शोध करते है लेकिन कुछ ऐसे भी है जिनके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। Social Media पर इन दिनों एक ऐसे ही जीव की फोटो तेजी से वायरल हो रही है। वायरल फोटो में बताया गया है कि यह बेहद दुर्लभ प्रजाति की बिल्ली (Snake Cat Photo) है, जो सांप की तरह दिखती है।

Social Media पर इन दिनों नियॉन येलो और ब्लैक स्पॉट वाली एक बिल्ली की फोटो वायरल हो रही है। इस बिल्ली का नाम अमेजन स्नेक कैट बताया जाता है जिसका वैज्ञानिक नाम सर्पेंस कैटस है। इस बिल्ली के बारे में दावा किया जाता है कि यह सांप की प्रजाति से काफी मिलती-जुलती है और दिखने में सांप जैसी दिखती है।

ट्विटर पर @Kamara2R नाम के अकाउंट से इस बिल्ली की फोटो भी शेयर की गई है। फोटो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘सर्पेंस कैटस धरती पर सबसे दुर्लभ बिल्ली प्रजाति है। ये जानवर अमेजन के जंगल के अंदरूनी इलाकों में रहते हैं, इसलिए इन पर शोध कम हो गया है। स्नेक कैट की पहली फोटो 2020 में ली गई थी। इसका वजन 25 किलो तक है।

क्या यह सच में है स्नेक कैट ?

न्यूयॉर्क पोस्ट की वेबसाइट के मुताबिक, इस तस्वीर की सत्यता की पुष्टि के लिए उन्हें पशु विशेषज्ञों के पास भेजा गया था. उन्होंने कहा कि बिल्ली पर बना पैटर्न सोने की अंगूठी वाली सांप बिल्ली से काफी मिलता-जुलता है, लेकिन यह कहना गलत है कि यह अमेजोनियन सांप बिल्ली है क्योंकि इस तरह की बिल्ली के होने का कोई सबूत नहीं है।

न ही किसी ने ऐसी बिल्ली देखने का दावा किया है। हालांकि जिस सांप का पैटर्न इस बिल्ली जैसा है, वह उन्हीं इलाकों में रहता है, जहां इस बिल्ली के बारे में बताया जाता है। लोग इस वायरल फोटो पर कमेंट करते हुए कह रहे हैं कि, ये फोटो फेक है और फोटोशॉप की मदद से बनाई गई है। 

सम्वन्धित खबरें यहां पढ़े –

Related Post

Related Post