UP News Baghpat: उत्तर प्रदेश के बागपत से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर आरोपी विक्की ने 35 हजार रुपए उधार लिए थे, इसलिए कई बार उसके परिजनों को उधार के पैसे के बारे में बताकर लाने को कहा।
UP News के माध्यम से आपको बता दें कि, बागपत के पाबला गांव में बीजेपी नेता के चाचा की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। दुकान से पैसे मांगने पर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पाबला गांव के अनिल वशिष्ठ के चाचा नरेंद्र शर्मा, जो बागपत नगर पालिका के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी और भाजपा विधानसभा के संयोजक थे, गांव में किराना दुकान चलाते हैं। नरेंद्र के बेटे आदेश ने कहा कि गांव का विक्की उसकी दुकान पर जाकर सिगरेट व अन्य सामान ले जाता था और इसके लिए पैसे भी नहीं देता था। जिसमें 35 हजार उधार थे, कई बार विक्की के घरवालों को उधार के पैसे के बारे में बताकर लाने को कहा।
आरोप है कि परिजनों से मांगने पर भी रुपये नहीं मिले। सोमवार रात नरेंद्र शर्मा ने विक्की को रुपये उधार देने पर जोर देने पर जान से मारने की धमकी दी। आदेश ने बताया कि सोमवार रात करीब सवा नौ बजे विक्की वहां पहुंचा और उसके पिता के सिर पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। उनकी जानकारी के अनुसार पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नरेंद्र शर्मा के बेटे आदेश ने मामला दर्ज कराया है।
-
कानपुर: संपत्ति बंटवारे के विवाद में पिता ने बेटे को मारी गोली, खेत में पड़ी मिली बंदूक
-
आगरा: शादी के बाद हनीमून के लिए गए थे शिमला, दुल्हन से की ऐसी डिमांड, मना करने पर कर दिया भयानक हाल
-
अलीगढ़: किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की नहीं हो पाई पुष्टि, अन्य की तलाश जारी रखी गई जारी
-
आज़मगढ़: मां और बेटी की हत्या के बाद शव को जला दिया, पति सहित चार पर केस दर्ज
-
हाथरस: इकलौते बेटे के काम ने मां को मौत के घाट उतारा, पहले गला दबाया फिर करंट लगाया