UP News Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक पेंशन के मामले सामने आया हैं। यहां पर कोतवाली थाना क्षेत्र के सरसैया घाट पर सामान लेने गए पुलिस कार्यालय के संविदा अनुयायी को दरोगा व सिपाहियों ने जमकर पीटा। आरोप है कि पेश करने के बाद दारोगा व दरोगा ने उसकी और पिटाई कर दी। इसलिए उनके पैर में गंभीर चोट आई है। कोतवाली पुलिस मामले पर पर्दा डालने और दबाने का प्रयास कर रही है।
UP News को मिली जानकारी के मुताविक, मूल रूप से मध्य प्रदेश निवासी गोविंद पुलिस कार्यालय में किराए का ट्रैकर है। गोविंद ने बताया कि वह बुधवार को सरसैया घाट पर कुछ सामान लेने गया था। कोतवाली थाने में तैनात इंस्पेक्टर रोहित शर्मा व कांस्टेबल देवेंद्र सिंह वहां पहुंचे और लोगों को खदेड़ना शुरू कर दिया।
गोविंद को भी लाठियों से खदेड़ा तो उसने पिटाई का विरोध किया और पुलिस आयुक्त कार्यालय में अपना परिचय समर्थक के रूप में दिया। इतना कुछ कहना भी गुनाह हो गया है। गोविंद की बात सुनकर बेलिफ व बेलिफ ने उस पर लाठियां बरसाईं। आरोप है कि जमानतदार और मारपीट करने वाले जमानतदार नशे में थे।
पिटाई से उसके पैर में गंभीर चोटें आई हैं। आरोप है कि कोतवाली थाने में शिकायत करने पर पुलिस ने उसे भगा दिया। पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत करने की बात कही है।
पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने बताया कि सरसैया घाट पर ठेका समर्थक की दुकानदार से कहा-सुनी हो गयी. अगर मारपीट हुई है तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
-
UP News बागपत: होली पर शराब पीते हुए हुई कहासुनी, मामला हुआ गंभीर, युवक की चाकू मारकर कर दी हत्या
-
UP News अलीगढ़: होली खेलते समय चले लात-घूंसे, देखकर उड़े पुलिस के होश, कई लोग घायल
-
UP News कानपुर: अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस से भिड़ी महिलाएं, एक आरोपी हिरासत में