UP News Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में संपत्ति बंटवारे और खेती को लेकर हुए विवाद में पिता ने अपने बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के उपरांत पिता मौके से भाग गया।
UP News के माध्यम से आपको बता दें कि, कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र के सरैया गांव में संपत्ति बंटवारे व कृषि को लेकर चल रहे विवाद में पिता ने लाइसेंसी डबल पिस्टल से बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। घर की गैलरी में युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की।
जांच के दौरान पुलिस को पास के एक खेत में अपराध में प्रयुक्त हथियार बरामद हुआ। पुलिस हत्यारे के पिता की तलाश कर रही है। सरैया गांव निवासी देवेंद्र सिंह खेती बाड़ी में लगे हैं। उसका बड़ा बेटा रघुपाल सिंह उर्फ मोनू (35) भी पिता के साथ खेती करता था। कहा जाता है कि रघुपाल ने अपने पिता की संपत्ति और खेतों में अपना हिस्सा मांगा। इसी बात को लेकर पिता-पुत्र में कई दिनों तक मारपीट होती रही। सोमवार की रात रघुपाल सिंह के पिता देवेंद्र से संपत्ति बंटवारे और खेती को लेकर विवाद हो गया।
झगड़ा बढ़ने पर देवेंद्र ने घर की छत पर अपने बेटे रघुपाल पर अपनी लाइसेंसी डबल गन से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर परिजन पहुंच गए और लाश से लिपट कर रोने लगे। इधर बेटे की हत्या करने के बाद देवेंद्र तमंचा लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना की जांच व परिजनों से पूछताछ की गई। इस बीच पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार पास के एक खेत से बरामद कर लिया।
रघुपाल की पत्नी राधा देवी ने पुलिस को बताया कि उसके ससुर देवेंद्र ने संपत्ति और खेत बंटवारे के विवाद में अपने पति की गोली मारकर हत्या कर दी. रात में राधा देवी के मायके पक्ष के लोग भी आ गए और देवेंद्र पर रघुपाल की हत्या का आरोप लगाया। स्टेशन प्रबंधक जनार्दन प्रताप सिंह ने कहा कि संपत्ति बंटवारे के विवाद में पिता ने बेटे की हत्या कर दी. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है और हत्यारे के पिता की तलाश की जा रही है।
मां-पत्नी और बच्चे रो रहे
रघुपाल सिंह की मौत से उसकी मां बीना देवी, उसकी पत्नी राधा देवी, उसका बेटा शिवा, उसकी बेटियां अंशिका और माही, साथ ही उसका भाई हीरू शव को गले लगा कर रो पड़ा। आसपास के लोगों ने किसी तरह सभी को लाश से दूर रखा। साथ ही शोकाकुल परिजनों को सांत्वना देकर शांत करने का प्रयास करते रहे।
होली से पहले गांव में मातम
होली जलने से पहले सरैया गांव में मातम पसर गया। पिता के हाथों बेटे की मौत हो गई। रात में हुई घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। सरैयां गांव में लोग होली जलाने की तैयारियों में जुटे थे। वहीं, गोलियों की आवाज सुनकर सभी अवाक रह गए। अब वह देवेंद्र सिंह के घर की ओर भागा। हालांकि देवेंद्र के बेटे रघुपाल उर्फ मोनू की हबरामदे में पड़ी लाश देखकर सबके कदम थम गए और कई लोग पीछे मुड़ गए।
होली दहन की तैयारी में थी पुलिस
कोतवाली शिवली पुलिस सुबह भाऊपुर में मार कर फेंकी गई महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर होली जलाने की तैयारी कर रही थी। वहीं, सरैयां गांव में रघुपाल उर्फ मोनू की हत्या की खबर सुनकर पुलिस वहां पहुंच गई।
-
आगरा: शादी के बाद हनीमून के लिए गए थे शिमला, दुल्हन से की ऐसी डिमांड, मना करने पर कर दिया भयानक हाल
-
अलीगढ़: किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की नहीं हो पाई पुष्टि, अन्य की तलाश जारी रखी गई जारी
-
आज़मगढ़: मां और बेटी की हत्या के बाद शव को जला दिया, पति सहित चार पर केस दर्ज
-
हाथरस: इकलौते बेटे के काम ने मां को मौत के घाट उतारा, पहले गला दबाया फिर करंट लगाया
-
गोरखपुर: ऑटो ड्राइवर की चाकू मारकर हत्या, इस हालत में पाया गया शव, पुलिस कर रही है मामले की जांच