UP News Today: शुक्रवार को बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती है। इसको लेकर कई राजनीतिक दलों के नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। अब सीएम योगी आदित्यनाथ और बसपा प्रमुख मायावती ने भी प्रतिक्रिया दी है। बसपा प्रमुख ने अपने जवाब में 39 साल पहले की एक घटना को याद किया है।
सीएम योगी ने जवाब देते हुए कहा, “भारत के सर्वसमावेशी संविधान के निर्माता, महान समाज सुधारक और न्यायविद, ‘भारत रत्न’ बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि! शोषितों और वंचितों का उत्थान और सामंजस्यपूर्ण समाज “निर्माण में आपका योगदान हम सभी के लिए एक प्रकाश स्तंभ है।”
भारत के सर्व-समावेशी संविधान के निर्माता, महान समाज सुधारक एवं विधिवेत्ता, ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
शोषितों व वंचितों के उत्थान और समरस समाज के निर्माण हेतु उनका योगदान हम सभी के लिए पथ-प्रदर्शक है। pic.twitter.com/DKu9mk4IC2
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 14, 2023
मायावती ने क्या कहा? UP News Today
बसपा प्रमुख ने अपने जवाब में लिखा, “मैं बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को कोटि-कोटि नमन और अगाध सम्मान देता हूं, जिन्होंने एक अति-मानवतावादी और कल्याणकारी संविधान देकर आधुनिक भारत की ठोस नींव रखी। उनका जीवन संघर्ष लाखों गरीबों के लिए है।” श्रमिकों, जरूरतमंदों और अन्य कामकाजी लोगों के लिए आज भी आशा की एक किरण है।”
मायावती ने कहा, ”उनकी प्रेरणा से आज ही के दिन 14 अप्रैल, 1984 को देश में बहुजन समाज पार्टी की स्थापना स्वाभिमान और स्वाभिमान के रुके हुए कारवां को आगे बढ़ाने और देश में बिखरी जनता को एक करने के लिए की गई थी। जो खासकर यूपी में सामाजिक परिवर्तन और आर्थिक मुक्ति की मिसाल बनी।
1. अति-मानवतावादी व कल्याणकारी संविधान देकर आधुनिक भारत की मजबूत नींव रखने वाले परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को आज उनकी जयंती पर शत-शत नमन व अपार श्रद्धा सुमन अर्पित। उनका जीवन संघर्ष करोड़ों गरीबों, मजदूरों, वंचितों व अन्य मेहनतकशों के लिए आज भी उम्मीद की किरण।
— Mayawati (@Mayawati) April 14, 2023
बसपा प्रमुख ने कहा, ‘इस दौरान साम्प्रदायिक, पूंजीवादी, दोगली, संकीर्ण सोच वाली ताकतों ने बसपा को कमजोर करने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए, लेकिन इतने उतार-चढ़ाव के बावजूद पार्टी से जुड़े लोगों ने मन लगाकर मेहनत की. अपनी पूरी ताकत और समर्पण के साथ आत्मा। “वह पैसे के साथ मैदान में रहे, जिसके लिए मैं सभी का तहेदिल से आभार व्यक्त करता हूं।”
वहीं आकाश आनंद ने कहा, “संवैधानिक शिल्पकार, भारत रत्न, ज्ञान के प्रतीक, लोकतंत्र के निर्माता, परमपूज्य बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर, मैं आपकी जयंती पर आपको कोटि-कोटि नमन करता हूं। जय भीम, जय भारत।”
-
UP News Today: PM Modi का नाम लेकर CM Yogi का बड़ा दावा ‘जाति-धर्म के जाल में फंसा प्रदेश लेकिन…’
-
UP News Today: क्या पीएम मोदी से मिलकर बसपा सांसद कुवंर दानिश अली ने मायावती के लिए बढ़ाई चुनौती?