UP News Today: लोकसभा चुनाव में अभी करीब एक साल बाकी है, लेकिन बसपा के लिए चुनौती खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव बसपा के केंद्रीय वोट बैंक में सेंध लगाने की तैयारी कर रहे हैं। उधर, पार्टी नेताओं की राजनीतिक बैठक ने एक और चुनौती खड़ी कर दी है। अब कुंवर दानिश अली सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है।
बसपा सांसद की पीएम मोदी से ये मुलाकात 6 अप्रैल को हुई थी। इस मुलाकात के बाद सियासी घमासान तेज हो गया। इस मुलाकात के बाद बसपा सांसद ने पीएम मोदी के साथ तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की।
हालांकि तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने उनके साथ एक लेटर भी शेयर किया है। उन्होंने बैठक की जानकारी देते हुए ट्वीट किया, “माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला।”
Called on Hon’ble PM @narendramodi ji. Discussed issues concerning minorities, my alma mater #JamiaMilliaIslamia & my constituency #Amroha. PM promised to look into the issues, especially the need to build storm water drain in Amroha. I drew his attention to following issues: pic.twitter.com/WUGAO5280y
— Kunwar Danish Ali (@KDanishAli) April 6, 2023
इन मुद्दों पर की चर्चा। UP News Today
बसपा सांसद ने बैठक की जानकारी देते हुए आगे लिखा, ‘इस मुलाकात के दौरान मैंने जमीला मिलिया इस्लामिया और अपने अमरोहा विधानसभा क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने इन मुद्दों को ध्यान से सुना और वादा किया।
खासकर, अमरोहा में जल निकासी का मुद्दा।’ इसकी चर्चा की गई थी”। पत्र को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, “मैंने निम्नलिखित मुद्दों पर आपका ध्यान आकर्षित किया है।”
गौरतलब है कि हाल के दिनों में बसपा के दो अन्य सांसद विपक्षी दल के नेताओं से मिल चुके हैं। जौनपुर के पूर्व सांसद श्याम सिंह यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। इसके बाद सांसद रितेश पांडेय ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की। जिसकी तस्वीरें भी सामने आई थीं। अब फिर बसपा से सांसद दानिश अली ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की है।
-
UP News Today: पाकिस्तान पर सीएम योगी का सबसे बड़ा दावा अखिलेश यादव नहीं ये पार्टी है निशाने पर
-
UP News Today: आकाश आनंद का पलटवार, अखिलेश यादव ने दी बसपा मुखिया मायावती को चुनौती, किया बड़ा दावा