uptak

UP Today News: 55 हजार रुपये लेकर मायके जाने के बाद भी पत्नी बार-बार मांग रही थी पैसे, दुखी पति ने जहर खाकर दी जान

UP Today News - uptak.net

UP Today News: कोतवाली क्षेत्र के दिसरापुर गांव में सोमवार को एक युवक ने पत्नी से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसने अपने भाई को बुलाया जिसने जहरीला पदार्थ खा लिया था। जानकारी के अनुसार भाई मौके पर पहुंचा और उसे जिला अस्पताल ले गया। छतरपुर ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

Uptak News के माध्यम से आपको बता दें कि, हेमंत पुत्र दिसरापुर निवासी 25 वर्षीय भागवत प्रसाद की सोमवार को जहर खाकर मौत हो गई। मृतक के बड़े भाई खुमान सिंह ने बताया कि हेमंत ने उसे फोन किया था। उसने बताया कि उसने जहरीला पदार्थ खा लिया है।

सूचना मिलते ही वह खेत पर पहुंचे। करीब दो घंटे तक वह उसकी तलाश करता रहा, बाद में हेमंत खेत के किनारे बेहोशी की हालत में मिला। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे सुपीरियर सेंटर ले जाया गया। छतरपुर ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

खुमान ने हत्या के लिए अपनी बहू कविता को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि करीब 20 दिन तक काम करने के बाद कविता 55 लाख लेकर अपने गौरहरी मायके चली गई थी। इसके बाद उसने फोन कर 10 हजार रुपए और मांगे तो पति-पत्नी में फोन पर कहासुनी हो गई।

हेमंत मजदूरी करता था और जब वह घर आता था तो उसकी पत्नी उसकी जेब से पैसे निकाल लेती थी। उसे अपनी पत्नी पर बहुत गुस्सा आता था। कई बार उसने अपने भाइयों से भी पैसे मांगे। उसकी शादी को दो साल हो चुके हैं और उसकी पांच माह की एक बेटी भी है। सदर कोतवाली के प्रबंधक उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है और इसकी जांच की जा रही है।

सम्वन्धित खबरें यहां पढ़े – 

Related Post

Related Post