uptak

UP Today News अलीगढ़: बैंकों में 3 दिन की छुट्टी के चलते परेशान हुई जनता, ATM भी हुए खाली

UP Today News

UP Today News Aligarh: अलीगढ़ महानगर के स्वर्ण जयंती नगर के जितेंद्र कुमार को एक जरूरी काम के लिए पैसों की जरूरत थी। वे एटीएम से कार्ड लेकर इलाके के एक्सिस बैंक के एटीएम के बूथ पर आ गए। जितेंद्र से पहले एक और ग्राहक भी एटीएम में पैसे नहीं होने के कारण निराश होकर जा रहा था। जब जितेंद्र ने एटीएम कार्ड से पैसे निकालने की कोशिश की तो उसे पता चला कि मशीन में कैश नहीं है।

तीन दिन की बैंक छुट्टी के कारण रविवार को शहर के अधिकांश एटीएम खाली रहे। इससे शहर में परेशान उपभोक्ता अपने एटीएम कार्ड, कभी इस एटीएम तो कभी उस एटीएम के चक्कर लगाते रहे।

10 से 12 एटीएम में जाने के बाद भी नहीं मिला कैश। UP Today News

जितेंद्र एक-एक कर बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक के बूथ पर पहुंचे लेकिन रुपये कहीं नहीं मिले। परेशान होकर जितेंद्र ने 10 से 12 एटीएम का दौरा किया, लेकिन फिर भी पैसे नहीं मिलने पर निराश होकर घर लौट आये। ऐसा ही किशनपुर निवासी मनोज कुमार के साथ हुआ। वे शहर के कई एटीएम बूथों के चक्कर भी लगाते रहे, लेकिन रुपये कहीं नहीं मिले। अन्य ग्राहक भी एटीएम से पैसे की तलाश में यहां-वहां भटक रहे थे।

तीन दिन की बैंक छुट्टी के कारण रविवार को शहर के अधिकांश एटीएम खाली रहे। इससे शहर में परेशान उपभोक्ता अपने एटीएम कार्ड, कभी इस एटीएम तो कभी उस एटीएम के चक्कर लगाते रहे। इतना ही नहीं बूथ में एटीएम होता तो बाहर के लोग पूछते कि आपके पास कैश है या नहीं। रविवार को छुट्टी होने से लोगों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ा, क्योंकि गुड फ्राइडे की छुट्टी के बाद महीने का दूसरा शनिवार था। 

सम्वन्धित खबरें यहां पढ़े – 

Related Post

Related Post