uptak

UP Today News बलरामपुर: शॉपिंग से पहले पति ने खाया गुटखा, गुस्से में पत्नी ने लगा ली फांसी

UP Today News

UP Today News Balrampur: शनिवार को रकबा जलालपुर में एक ऐसी घटना घटी, जिसके बारे में सुनकर हर कोई हैरान रह गया। गुटखा खाने से पति खुश नहीं हुआ तो पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन समय रहते उसे फंदे से निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

अहरौला के रकबा जलालपुर निवासी डिंपल को अपने पति रोशन का गुटखा और मसाला रोटी खाना पसंद नहीं है। आए दिन दोनों के बीच विवाद होता रहता था। पति ने कहा कि हम दोनों को रात में बाजार जाना था। वे दोनों तैयार होकर घर से निकल रहे थे कि उस दौरान मैंने एक गुटखा खाया। यह देख पत्नी आग बबूला हो गई।

उसके बाद दोनों में विवाद शुरू हो गया तो घर वालों ने मुझे बाहर निकाल कर फेंक दिया। पत्नी नाराज होकर कमरे में चली गई, लेकिन बाहर नहीं आई। मां अंदर गई तो देखा कि वह दुपट्टे के सहारे रस्सी पर लटकी हुई है। मां की चीख पुकार सुनकर परिजन पहुंचे और उसे फंदे से उतारकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

सम्वन्धित खबरें यहां पढ़े – 

Related Post

Related Post