UP Today News Bijnor: काजीवाला गांव के खेत में शौच करने गई महिला मिथिलेश देवी (40) पर गुलदार ने हमला कर उसकी हत्या कर दी। मौके पर पहुंचे परिजनों व रहवासियों ने काफी मशक्कत के बाद महिला के शव को गुर्गे के चंगुल से छुड़ाया।
इससे पहले 17 फरवरी को कीरतपुर गांव में मंदिर जा रही 14 वर्षीय किशोरी अदिति पर गुलदार ने हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। शुक्रवार को भी गुलदार ने एक बुजुर्ग पर हमला कर घायल कर दिया था।
हरि सिंह की पत्नी मिथिलेश देवी (40) शनिवार सुबह करीब छह बजे काजीवाला गांव में घर से करीब 200 मीटर दूर खेत में शौच के लिए गई थी। तभी खेत से निकले गुर्गे ने उस पर हमला कर दिया। महिला का गला पकड़कर गन्ने के खेत में ले गया और गला चबाकर खा लिया, जिससे महिला की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार एसडीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष संग्राम सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक रवींद्र वशिष्ठ व वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगा दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया।
स्वर्गीय मिथिलेश देवी के घर में शासन की योजना के तहत शौचालय बनवाया गया है, लेकिन शौचालय में जाने के लिए न तो गड्ढा है और न ही सीट। घर के सभी सदस्य शौच के लिए जंगल में जाते हैं। नहाने का काम आधे आदर से बने घर में ही हो सकता है। कस्बे के लगभग अन्य परिवारों का भी यही हाल है।
काजीवाला ग्राम प्रधान हरिराम से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि महिला शौच के लिए नहीं बल्कि खेत में टहलने गई थी। प्रधान ने मिथिलेश के घर में बाथरूम होने की भी बात कही।
घटनास्थल का दौरा किया
वन अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि एसडीओ अंशुमान मित्तल ने भी घटनास्थल का दौरा किया। नगीना के अलावा चांदपुर और धामपुर तहसील के वन कर्मचारियों ने भी स्थल पर ड्यूटी लगा रखी है। गुलदार को फंसाने के लिए पिंजरा लगाया गया है, वहीं कैमरे लगाने की तैयारी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि गुलदार की सही स्थिति जानने के लिए उन्होंने ड्रोन कैमरे की भी मदद ली है। उनका कहना है कि हमलावर गुलदार को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये की सरकारी सहायता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
-
UP Today News: अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान गर्भवती महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
-
UP Today News: मधुमक्खियों के हमले से पति की मौत, पत्नी समेत चार घायल, गांव में कोहराम
-
UP Today News: ओले और बारिश से घबराये किसान, फिरा अरमानों पर पानी, बिछ गईं गेहुं की फसल
-
UP Hindi News: 30 घंटों तक नहीं मिली बिजली-पानी, तरसे हजारों लोग, साइकिल पर पानी ढोने की आयी नौबत