UP Today News Bijnor: सहरसा से अमृतसर जा रही ट्रेन में आतंकियों के घुसने की सूचना पर सिविल व रेलवे पुलिस की रातभर नींद उड़ी रही। दरअसल, एक व्यक्ति ने यूपी 112 हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया और बताया कि वह जिस ट्रेन से जालंधर जा रहा था, उसमें आतंकवादी सवार थे।
इसके बाद यात्री से संपर्क नहीं हो सका और पुलिस रात भर जालंधर जाने वाली ट्रेनों की तलाशी लेती रही। बाद में जांच में पता चला कि कॉलर गैस सिलेंडर सप्लाई कर रहा था और उसे किसी ने टक्कर मार दी थी। इससे नाराज होकर उसने झूठी सूचना देकर अपना मोबाइल बंद कर लिया।
कंट्रोल रूम में मैसेज आ गया
शुक्रवार रात 11 बजकर 29 मिनट पर नजीबाबाद जीआरपी के थाना प्रबंधक सुभाष तोमर को पुलिस कंट्रोल रूम से संदेश मिला कि एक यात्री के अनुसार जालंधर जाने वाली ट्रेन में आतंकवादी हैं। जब एसओ पुलिस बल के साथ प्लेटफार्म पर पहुंचे तो सहरसा से नजीबाबाद, सहारनपुर, जालंधर, अमृतसर होते हुए चलने वाली जननायक एक्सप्रेस स्टेशन से जा चुकी थी।
वहीं, पुलिस कंट्रोल रूम से बिजनौर पुलिस और हरिद्वार की लक्सर रेलवे पुलिस को भी संदेश भेजा गया। इसके बाद सीओ नजीबाबाद गजेंद्रपाल सिंह, जीआरपी थानाध्यक्ष सुभाष तोमर व आरपीएफ थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल रेलवे पुलिस बल के डॉग स्क्वॉड व बम निरोधक दस्ते के साथ नजीबाबाद स्टेशन पर पहुंचा।
ट्रेन का नाम स्पष्ट नहीं था
चूंकि ट्रेन का नाम स्पष्ट नहीं था, इसलिए जालंधर जाने वाली किसान एक्सप्रेस, पंजाब मेल, हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस, लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस की नजीजाबाद स्टेशन पर तलाशी ली गई, लेकिन कोई आतंकवादी या संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला। उसी दौरान रात करीब 11:55 बजे जीआरपी एसओ लक्सर से उस नंबर पर संपर्क किया गया, जिन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को ट्रेन में सवार आतंकियों के बारे में सूचना दी थी, लेकिन उनके नाम व ठिकाने की सही जानकारी नहीं दे रहे थे। बाद में उसने मोबाइल बंद कर दिया।
धर्मेंद्र सिंह, जीआरपी सीओ, सहारनपुर
यह वाकया शुक्रवार की रात को हुआ। एक युवक ने यूपी 112 को सूचना दी कि ट्रेन में आतंकी हैं। जिसके बाद बिजनौर, नोएडा, गाजियाबाद से जीआरपी ने चेक किया लेकिन कुछ नहीं मिला। युवक से पता चला कि वह अमरोहा का रहने वाला पंकज है और वह किसी ट्रेन में सफर नहीं कर रहा था।
वह गैस सिलेंडर सप्लाई का काम करता है। मैंने युवक से फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि उन्होंने गुस्से में यह झूठी सूचना दी थी। अभी तक कोई परीक्षण नहीं। उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।
-
UP Today News: अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान गर्भवती महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
-
UP Today News: मधुमक्खियों के हमले से पति की मौत, पत्नी समेत चार घायल, गांव में कोहराम
-
UP Today News: ओले और बारिश से घबराये किसान, फिरा अरमानों पर पानी, बिछ गईं गेहुं की फसल
-
UP Hindi News: 30 घंटों तक नहीं मिली बिजली-पानी, तरसे हजारों लोग, साइकिल पर पानी ढोने की आयी नौबत