UP Today News: शुक्रवार को संपूर्णानंद में हुई जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में प्रधानमंत्री योगी आदित्यनाथ राहुल गांधी और कांग्रेस के प्रति बेहद आक्रामक रहे। उन्होंने मोदी के बारे में की गई टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा कि देश की जनता कांग्रेस से देश के गरीबों, दलितों, वंचितों, पिछड़ों और संवैधानिक संस्थाओं के अपमान का बदला जरूर लेगी।
कहा जाता है कि एक ओर जहां भारत की प्रगति और विरासत पर गर्व करते हुए पूरा विश्व यहां लोकतंत्र को गले लगाने को आतुर है, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग बाहर आने पर भारत के लोकतंत्र को किनारे कर देते हैं।
जब देश के एक गरीब, वंचित, पिछड़े सपूत को सर्वोच्च पद पर जाने का अवसर मिले तो कांग्रेस को यह रास नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि जो लोग जाने-अनजाने में भारत को कमजोर करने की कोशिश करते हैं उन्हें जल्द से जल्द देश से माफी मांगनी चाहिए अन्यथा देश की जनता ऐसे लोगों को कभी स्वीकार नहीं करेगी।
उनका आरोप है कि जिन लोगों को 2004 और 2009 में ईवीएम के जरिए सरकार बनाने का मौका मिला था, उनकी आज विश्वसनीयता खत्म हो गई है, इसलिए ईवीएम पर सवाल उठाकर वे संवैधानिक संस्थाओं को बेंच पर खड़ा करना चाहते हैं।
विकास के बारे में नहीं सोचा- सीएम योगी। UP Today News
ये वो लोग हैं जिन्हें भारत का विकास पसंद नहीं है। उन्होंने कहा कि वह भारत को विश्व के महानतम लोकतंत्र ही नहीं, विश्व में लोकतंत्र की जननी के रूप में स्थापित करने के प्रधानमंत्री के अभियान में हर स्तर पर बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। सभी ने देखा है कि देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी होने के नाते कांग्रेस के नेता कैसे अवमानना के बयान दे रहे हैं। इन लोगों ने कभी विकास के बारे में नहीं सोचा।
हमेशा दिया नक्सलवाद और आतंकवाद को बढ़ावा
UP Today News: सीएम ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने मौका मिलने पर अपने स्वार्थ के लिए देश में नक्सलवाद और आतंकवाद को बढ़ावा दिया. आवश्यकता पड़ने पर उन्होंने जाति के नाम पर, क्षेत्र के नाम पर, भाषा के नाम पर देश को विभिन्न खेमों में बांटने का प्रयास किया। लोगों को खेमों में बांट कर उन्होंने भ्रष्टाचार के नए मानक गढ़े। आज जब भारत विश्व पटल पर विकास की नई आभा के साथ चमकता हुआ दिखाई दे रहा है तो उन्हें अच्छा नहीं लग रहा है।
सीएम ने कहा कि जब अदालत ने उनसे बयान के लिए माफी मांगी तो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वह माफी नहीं मांगेंगे. एक पिछड़ी जाति के प्रति यह कैसा अनर्गल बयान सामान्य संसदीय शिष्टाचार का भी पालन नहीं करता था। उन्होंने मानस चौपाई ‘जाके प्रभु दारुन दुख दीन्हा, ताके मति पहल हर लीन्हा’ का उदाहरण दिया।
उन्होंने कहा कि भगवान ने उनके दिमाग पर काबू पाने के लिए किस तरह काम किया है, यह देश ने तब देखा जब अदालत ने उनके इस कृत्य के लिए उनकी निंदा की. इसके बाद भी कांग्रेस के नेताओं के बयान किस रूप में आए, यह किसी से छिपा नहीं है।
एक तरफ कांग्रेस, दूसरी तरफ विकास के लिए खड़े प्रधानमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक तरफ जातियों को बांटकर अलग-अलग खेमों में बांटने वाली कांग्रेस है और दूसरी तरफ सबका विकास, सबका विश्वास, सबका साथ और सबका प्रयास के लिए बिना भेदभाव के काम करने वाले प्रधानमंत्री हैं। पिछले नौ वर्षों में आवास, शौचालय, रसोई गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, आयुष्मान भारत सहित विभिन्न विकास योजनाओं से लाखों लोग लाभान्वित हुए हैं। कुछ लोगों को यह पसंद नहीं है।
प्रधानमंत्री तोहफा देने आए हैं
प्रधानमंत्री विभिन्न योजनाओं की सौगात देने काशी आए हैं। काशी से उनका आंतरिक लगाव है। काशी उनकी रगों में है। काशी में प्रधानमंत्री की उपस्थिति सभी जनप्रतिनिधियों को जनता के प्रति संवेदनशील और विकास कार्यों के प्रति जागरूक बनाती है। प्रधानमंत्री जब भी काशी आते हैं तो काशी के लिए नई सौगात लेकर आते हैं।
आज काशी के लिए 1780 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हो रहा है। काशी पहले ही नई और महान बन चुकी है, उनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश और भारत जिस विकास की ऊंचाइयों पर पहुंचा है, उसे पूरी दुनिया उत्सुकता से देख रही है।
-
UP Today News: साथ में टेंपो चलाने वाला पड़ोसी साजर दगा देकर बना उमेश पाल हत्याकांड का बड़ा मोहरा
-
UP Today News: यूपी के 903336 किसानों के खाते में 462 करोड़ का फसल बीमा वर्चुअल माध्यम से भेजा गया