uptak

UP Today News गोरखपुर: व्यवसायी से चार लाख की ठगी करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

UP Today News

UP Today News Gorakhpur:  शनिवार की सुबह कैंट थाना पुलिस ने ठेका दिलाने का झांसा देकर एक फर्नीचर व्यवसायी को होटल में बुलाकर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में से दो देवरिया जिले के रहने वाले हैं।

फरार एक अन्य आरोपित की तलाश जारी है। आरोपियों के पास से 2.30 लाख रुपये, सात नकली आधार कार्ड, तीन पैन कार्ड, घटना में प्रयुक्त साइकिल और कार बरामद की गयी। 

जानें पूरा मामला। UP Today News

सीओ कैंट योगेंद्र सिंह ने पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बेलीपार के बिस्तौली खुर्द निवासी पंचम निषाद का बेलीपार चौराहे पर फर्नीचर का शोरूम है। कुछ दिन पहले एक व्यक्ति साइकिल पर उसकी दुकान पर आया और उसे शहर के मोहद्दीपुर स्थित एक होटल में बुलाया और उसे फर्नीचर पॉलिश करने का ठेका दे दिया।

जब पंचम 4 मार्च को होटल पहुंचा तो उन्होंने उसे फर्नीचर का नमूना दिखाकर नापा। फिर उन्हें कहा गया कि बैठ जाओ और चाय पी लो, महिला के आते ही हम चेक पर हस्ताक्षर करके तुम्हें एडवांस दे देंगे. पंचम वहीं बैठ गया।

UP Today News: इस दौरान उन्हें मूंगफली के दाने गिनने को दिए गए। खेल के पहले दौर में उन्हें बताया गया कि वह 30 लाख रुपये कमाएंगे। इसके बाद फिर से उसकी मूंगफली की गिनती की गई, जिसमें 45 लाख रुपए के नुकसान की जानकारी दी गई।

इसके बाद बदमाशों ने पंचम को डरा-धमका कर दो लाख रुपये की रंगदारी ले ली। फिर उन्हीं लोगों ने 6 मार्च को पंचम को देवरिया बुलाया और दो लाख रुपए एकत्र कर लिए। इसके बाद पंचम ने मंगलवार को कैंट थाने में तहरीर दी।

अपना जुर्म कबूल किया 

भालुवानी बड़हरा, गौरी बाजार धतूराखास टोला बादिलालिया के मनोज दुबे और गौरी बाजार के राधेश्याम सिंह उर्फ ​​मुन्ना को शनिवार सुबह जालसाजी व रंगदारी वसूलने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया, कैंट थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। देवरिया जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर चौराहे के पास स्थित है।

शाहपुर के गायत्री नगर कुड़ाघाट निवासी अमित कुमार शुक्ला को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। गिरोह का सरगना राधेश्याम सिंह उर्फ ​​मुन्ना है। दोपहर बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। गोला के केशवपर गांव निवासी गिरोह के सदस्य मुरारी यादव की तलाश जारी है।   

सम्वन्धित खबरें यहां पढ़े – 

Related Post

Related Post