UP Today News Kanpur: कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में प्रधान आरक्षक समेत 13 के खिलाफ पत्नी से क्रूरता के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस कमिश्नर से शिकायत कर कार्रवाई की गई है, लेकिन अभी तक किसी को सस्पेंड नहीं किया गया है।
UP News के माध्यम से आपको बता दें कि, कोतवाली थाना पुलिस ने कल्याणपुर स्थित एक सप्ताह पूर्व एक महिला के साथ घर में पकड़े गये यूपी 112 में तैनात थानाध्यक्ष समेत 13 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है. थानाध्यक्ष की पत्नी ने पति पर क्रूरता, दुष्कर्म समेत अन्य आरोप लगाए हैं।
मूल रूप से इटावा निवासी कुशीनगर में नियुक्त सहायक शिक्षिका सैफई ने पुलिस अधिकारी को बताया कि वह अपने दो बच्चों (एक 12 वर्ष व दूसरा 13 वर्ष) के साथ कुशीनगर में किराये के कमरे में रहती है. पति ककवन में यूपी 112 में तैनात है।
महिला पीड़िता का आरोप है कि उसका पति अन्य महिलाओं से अवैध संबंध होने के कारण 2019 से अलग रहता है. पति ने अन्य ससुराल वालों के साथ मिलकर उसकी और उसके बच्चों की मौत की अफवाह फैला दी और दूसरी महिला से शादी कर ली।
पति रंगे हाथ पकड़ा गया
इसकी जानकारी लेकर वह 3 मार्च को कल्याणपुर स्थित एक मकान में पहुंची, जहां उसने अपने पति को दूसरी महिला के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया. पति छत से साड़ी बांधकर फरार हो गया था। इसकी शिकायत उन्होंने दूसरे दिन सीपी बीपी जोगदंड से की थी। अधिकारी के आदेश से 13 लोगों के खिलाफ गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है।
महिला ने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि बिल्हौर में पोस्टिंग के दौरान वह भी उसके साथ रहती थी. पति रोज शराब पीकर घर आता था। इसके बाद पानी में नशीली गोलियां मिलाकर उससे अनैतिक संबंध बनाता था। इससे नाराज होकर वह और बच्चे अपने ड्यूटी स्टेशन पर किराए पर रहने लगे।
पत्नी ने बताया कि 2018 में पति बिल्हौर में एसएचओ का साथी था। वह कन्नौज में खरीदे गए पार्सल को अपने नाम करने की पैरवी कर रहा था। मना करने पर, उसने अपनी राइफल उठाई और थाने के अपने परिसर में पुलिस कर्मियों के सामने बच्चों पर तान दी। बीच बचाव में बेटे का हाथ टूट गया।
पत्नी का आरोप है कि पति के दो महिलाओं से अवैध संबंध थे। शिकायत के अनुसार महाराजपुर थाने में तबादला कर दिया गया। फिर महाराजपुर में लाइन लगाकर दुकानदार से मारपीट की।
मुरादाबाद में पोस्टिंग के दौरान कैदी के शराब पीकर फरार होने की घटना के आरोप में उसे निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद भी अफसरों के चहेते होने के कारण कुछ दिनों में हर बार भेज देते थे। इस बार भी एफआईआर दर्ज होने के बाद भी अब तक सस्पेंड नहीं किया गया है।
-
UP News हाथरस: महिला की गला काटकर खेत में फैंका शव, जांच में जुटी पुलिस
-
UP News बलिया: झगड़ा सुलझाने पहुंची पुलिस पर किया पलटवार, 2 कांस्टेबल हुए घायल, तीन आरोपी गिरफ्तार