UP today News उत्तर प्रदेश में बहुत समय से DGP का पद खाली पड़ा हुआ है क्या उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में कोई भी इस पद के लिए काबिल नहीं है या सरकार का इसके पीछे कोई अपना अलग मकसद है इस पद को रिक्त पड़े देख अलग-अलग बातें चलाई जा रही हैं इसी में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए उत्तर प्रदेश वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए DGP के पद को लेकर क्या कहा जानते हैं नीचे इस पूरी न्यूज़ के अनुसार
उत्तर प्रदेश में बहुत समय से DGP का पद खाली पड़ा हुआ है इसका मतलब है कि उत्तर प्रदेश की पुलिस विभाग को कंट्रोल करने के लिए इस समय कोई भी DGP के पद के लिए चुना नहीं गया है यह तो नहीं कह सकते कि उत्तर प्रदेश का अगला डीजीपी कौन होने वाला है लेकिन इस पद को खाली पड़े देख मौजूदा योगी सरकार पर विपक्ष अपना निशाना साधते हुए सरकार पर आरोप लगाया गया है कि नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए क्या सरकार को कोई योग्य व्यक्ति नहीं मिल रहा है यह सरकार के पीछे इस पद को लेकर अपनी कोई मंशा है ऐसा ही उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा
अखिलेश यादव ने DGP पद को लेकर क्या कहा
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने DGP पद नियुक्ति को लेकर ट्वीट करते हुए कहा क्या कोई भी IPS इस पद के योग्य नहीं हैं या जिस तरह के अनैतिक कार्य सरकार करा रही है उसके लिए अन्य कोई तैयार नहीं है या पुलिसिया पत्रों से चुनाव जीता फॉर्मूला सीख चुके कार्यवाहक DGP को 31 मार्च के बाद भी बनाए रखना है
उप्र में स्थायी DGP की नियुक्ति क्यों नहीं हो रही?
– क्या कोई भी IPS इस पद के योग्य नहीं है?
– या जिस तरह के अनैतिक कार्य सरकार करा रही है, उसके लिए अन्य कोई तैयार नहीं है?
– या पुलिसिया पैंतरों से चुनाव जिताऊ फ़ार्मूला सीख चुके कार्यवाहक DGP को 31 मार्च के बाद भी बनाए रखना है।— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 26, 2023
सम्वन्धित खबरें यहां पढ़े –
-
UP Today News मथुरा: वाहन चोर को गिरफ्तार कर मथुरा पुलिस ने बरामद की चोरी की कार
-
UP Today News बिजनौर: भालू के वेश में बंदरों का पीछा करते ग्रामीण
-
UP Today News बिजनौर: जिला नियोजन समिति की बैठक में 429 करोड़ 50 लाख की योजना स्वीकृति
-
UP Today News: एसडीएम के आश्वासन पर देर रात भाकियू शंकर का धरना समाप्त हुआ