uptak

UP Today News: तेज रफ्तार से आ रही बाइक कुएं में गिरने से दो श्रमिकों की मौत और एक हुआ घायल

UP Today News

UP Today News: उन्नाव जिले के माखी थाना क्षेत्र के ग्राम थाना क्षेत्र के समीप झाड़ियों के पास बने गड्ढे में गिरने से बाइक सवार दो मजदूरों की मौत हो गयी, जबकि एक घायल हो गया। दमकल की मदद से दोनों शवों को कुएं से निकाला गया। घायलों को भी जिला अस्पताल भेजा गया।

लखीमपुर खीरी जिले के धौरहारा थाना क्षेत्र के राखेहरी निवासी इस्माइल पुत्र दिलवर (30), अख्तरियार पुत्र सकिर (25) मोहल्ला मुन्नालाल पुरवा व हारुन (35) पुत्र रज्जाक निवासी हिदायतनगर मोहल्ला के पास है। थाना शहर के पास कुमार ब्रिक फील्ड में कई वर्षों से ईंट बनाने का काम कर रहे थे। 

मंगलवार की शाम करीब पांच बजे तीनों मजदूर सब्जी लेने बाजार गए थे। लौटते समय बाइक दिलवर चला रहा था। तेज गति से चलने के कारण अनियंत्रित मोटरसाइकिल भट्टे से करीब 500 मीटर दूर कच्ची सड़क पर खेत के पास बने कुएं में जा गिरी। हारून झाडिय़ों के सहारे लटक गया।

दमकल ने तीनों को बाहर निकाला

शोर मचाकर लोगों ने दौड़कर किसी तरह उसे बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार सीओ ऋषिकांत शुक्ला व माखी थानाध्यक्ष राम आसरे चौधरी फायर ब्रिगेड के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने दमकल कर्मियों के साथ कुएं में गिरे दोनों मजदूरों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। 

मांगलिक कार्यक्रम में कुएं की पूजा की जाती है

सीओ ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि कुएं में पानी भरा हुआ था। मांगलिक कार्यक्रम में उस कुएं की पूजा का कार्य नगरवासी करते हैं। उसमें बाइक चली गई।

बच्चों के सिर से पिता का साया छिन गया

दिवंगत दिलवर अपनी पत्नी माधुरी और बच्चों तरन्नुम (10), जीसान (8) और तबस्सुम (6) के साथ काम पर आया था। वहीं, दूसरा मृतक साकिर अपनी पत्नी रसीदून बानो समेत अपने दो बेटों निरसाद, इरसाद के साथ भट्ठे में काम करता था. दोनों की मौत से जहां पत्नियां बर्बाद हुईं वहीं बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया।

सम्वन्धित खबरें यहां पढ़े – 

Related Post

Related Post