uptak

UP Today News गाज़ियाबाद: आवारा कुत्तों के कहर का आतंक, 1.5 साल के मासूम को बुरी तरह किया घायल

UP Today News

UP Today News Ghaziabad: शहर में आवारा कुत्तों का खतरा बढ़ता जा रहा है। सोमवार को कैला भट्टा स्थित मरकज मस्जिद के पास खेल रहे डेढ़ साल के बच्चे माही पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते ने पहले सिर पर काटा। बच्चा डर के मारे गिर पड़ा।

आवारा कुत्ते ने आंख के ऊपर काटा। UP Today News

कुत्ते ने मुंह पर झपट्टा मारा लेकिन बच्चे ने मुंह बचा लिया। तुरंत ही कुत्ते ने आंख के ऊपर काट लिया, जिससे गहरा घाव हो गया। आसपास के लोगों ने देख लिया और बच्चे को कुत्ते से बचा लिया। घायल माही को लेकर उसकी मां शर्मिला एमएमजी जिला अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में आई।

सीएमएस के डॉ. मनोज कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि डॉ. राजीव वर्मा ने बच्चे को देखते ही तुरंत सर्जन को फोन किया। सर्जन डॉ. मिलिंद ने बच्चे को देखकर पट्टी की और दो दिन बाद बच्चा आया तो सर्जन ने कहा कि आंख के पास गहरे घाव का ऑपरेशन करना है।

सीएमएस ने बताया कि बच्चे को रेबीज का टीका लगा दिया गया है। वहीं लड़के के पिता आरिफ मलिक ने बताया कि फिलहाल लड़के की हालत ठीक है। 

संजयनगर के संयुक्त अस्पताल में खुला रेबीज टीकाकरण क्लिनिक दो के बाद बंद हो गया। सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर के निर्देश पर खुले क्लीनिक में 24 घंटे एआरवी लगाने की व्यवस्था की गई है, लेकिन ओपीडी समाप्त होते ही क्लिनिक बंद हो जाता है। 

आपात स्थिति में भी एआरवी का आयोजन नहीं किया गया है। वहीं एमएमजी जिला अस्पताल में सोमवार को 181 और मिश्रित अस्पताल में 112 लोगों को कुत्तों के काटने से एआरवी लगवाई।

सम्वन्धित खबरें यहां पढ़े – 

Related Post

Related Post