UP Today News Baghpat: बागपत जिले के बड़ौत क्षेत्र के मलकपुर गांव में मंगलवार की रात घर से बुलाया और युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मरने वाला युवक 12वीं कक्षा का छात्र था और उसका शव बड़ौत-छपरौली मार्ग स्थित राजाबेह में फेंका मिला था। उन्होंने उसकी कमर में गोली मार दी।
युवक को उसके घर से बुलाकर गोली मार दी गई। युवक का शव नदी किनारे पड़ा मिला। उधर, तथ्य की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मौके से शराब और पानी की बोतलें बरामद की हैं। मंगलवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि बड़ौत-मलकपुर मार्ग स्थित राजाबेह तट पर एक युवक का शव पड़ा है।
जानकारी के अनुसार बड़ौत कोतवाली के प्रबंधक नवेंद्र सिंह सिरोही अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। लाश की पहचान मलकापुर निवासी यश (24) पुत्र हरेंद्र के रूप में हुई। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यश की हत्या से परिजनों में कोहराम मच गया।
यश के पिता हरेंद्र खेती करते हैं और उनका एक छोटा भाई भी है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि कुछ युवक उसे घर से बुलाकर ले गए थे। फिलहाल इस पर कोई तहरीर नहीं आई है।
पुलिस ने मौके से शराब बरामद की। UP Today News
पुलिस ने बताया कि, छात्र की लाश के निकट उन्हें पाव्वा शराब, सोडा और पानी की बोतल भी मिली है। पुलिस ने वहां से बरामद सामान को भी जब्त किया है। इसी दौरान जानकारी के लिए डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक जांच टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। जानकारी के अनुसार सीओ सवि रतन गौतम भी मौके पर पहुंचे। अभी तक किसी ने इसकी शिकायत नहीं की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
-
UP Today News अमरोहा: स्कूल जा रहा था 9 वीं कक्षा का छात्र, चाकू मारकर किया घायल
-
UP Today News अलीगढ़: मां-बाप को कैंची से मार डाला, विडियों में रखे सिरप ने खड़े किए कईं सवाल
-
UP Today News लखनऊ: शिक्षक ने छात्रा को शराब पिलाकर कार में की छेड़छाड़, मामला दर्ज