uptak

UP Today News इटावा: बकेवर में सिलेंडर फटने से दहल उठा क्षेत्र, आधा दर्जन दुकानों के साथ वहां खड़ी कार में भी लगी भीषण आग

UP Today News

UP Today News Etawah: बकेवर में नेशनल हाईवे के पास मिठाई की दुकान में आग लगने से आधा दर्जन लकड़ी की गुमटियां व वहां खड़ी एक कार जलकर खाक हो गई। जिससे कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। मिठाई की दुकान में रखे सिलेंडर के फटने से आसपास का इलाका दहल उठा।

लाखो रुपये का सामान जलकर राख। UP Today News

घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखो रुपये का सामान जल चुका था। हालांकि इस आगजनी से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, इसे देख क्षेत्रीय प्रशासन ने राहत की सांस ली।

दोपहर करीब 12:30 बजे अज्ञात कारणों से। एम। बकरवार शहर के बक्वार भरथना राष्ट्रीय राजमार्ग फ्लाईओवर पुल के समीप कृष्णलाल शर्मा की मिठाई की दुकान में बुधवार की रात भीषण आग लग गयी। आग ने इतना भयंकर रूप लिया कि दुकान के आस-पास लकड़ी के लगभग पांच खोखे तक पहुंच गई।

इसी दौरान आग लगने के दौरान मिठाई की दुकान में रखे सिलेंडर के फटने से आसपास का पूरा इलाका भी धमाके से दहल उठा। नतीजतन, पास में खड़ी दो कारें भी आग की चपेट में आकर जलकर राख हो गईं।

थानाध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान पहुंचे मौके पर 

थानाध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर भीषण आग व सिलेंडर फटने को लेकर हाई अलर्ट जारी कर लोगों को मौके पर आने से रोका और सड़क से गुजर रहे वाहनों को भी रोक दिया। वहीं, मौके पर फायर ब्रिगेड को बुलाकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

आग की चपेट में आए दुकानदार को लाखों रुपए का नुकसान हो गया, क्योंकि मिठाई की दुकान के अंदर कई उत्पाद रखे हुए थे, जो आग से जलकर खाक हो गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह, सीओ भरथना विवेक जावला मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

सम्वन्धित खबरें यहां पढ़े – 

Related Post

Related Post