UP Today News Etawah: पुलिस का आपरेशन क्लीन अभियान जारी है। भरथना क्षेत्र के बहारपुरा नहर पुलिया के पास तड़के तीन बजे पुलिस और बोलेरो सवार बदमाशों के बीच भीषण मुठभेड़ हो गयी। एक अपराधी के पैर में गोली लगी है। 12 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
एसपी सतपाल सिंह ने यह बताया। UP Today News
एसपी ग्रामीण सतपाल सिंह ने बताया कि इमरान के बदमाश बेटे दीनू के पैर में गोली लगी है। बदमाश को सीएचसी से इलाज के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया। वह गौतम बुद्ध नगर जिले के जेवर थाना क्षेत्र के नगला जहानू का रहने वाला है।
इसके अलावा अली हसन का पुत्र जैनुद्दीन, मू अली का पुत्र जावेद, अमीन खान का पुत्र अबू बकर, नसरू का पुत्र इंसार अली, उमर खान का पुत्र अतीक, अली हसन का पुत्र फैमुद्दीन, जहीर का पुत्र मुबारिक, रमजान का पुत्र शफीक था। , सलीमुद्दीन पुत्र महरूद्दीन, इस्तक पुत्र फजरुद्दीन सभी निवासी हैं।
नगला जहानू, जेवर थाना क्षेत्र, गौतमबुद्ध नगर जिला और अय्यूब खान पुत्र रहमत निवासी गराजपुर थाना, मेवात हरियाणा जिला, मुनफेड पुत्र अली मोहम्मद, निवासी बजड़ थाना, नूंह जिला, मेवात हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है।
UP Today News :अपराधियों के कब्जे से दो ट्रक, एक बोलेरो और जल जीवन मिशन से जुड़ा 35 लाख रुपये का चोरी का सामान बरामद किया गया। अपराधियों के कब्जे से पिस्टल के दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने ट्रक पर भरथना के जलजीवन मिशन का 35 लाख का माल बरामद किया है। बरामद सामान भरथना में जल जीवन मिशन की दुकान से चोरी हुआ था।
आज तड़के पुलिस चेकिंग के दौरान औरैया जिले के अचल्दा क्षेत्र के अपराधियों के साथ बहारपुरा नहर पुल के समीप ट्रक लेकर के आ रहे, थाना प्रभारी विवेक जावला, थानाध्यक्ष रण बहादुर सिंह, थाना फ्रेंड्स कॉलोनी व एसओजी टीम के साथ मुठभेड़ हो गई।
-
UP Today News अलीगढ़: क्रिकेट के दौरान दो समुदाय के बीच जमकर पथराव, 4 घायल, बारिश में पहुंचे एसएसपी
-
UP Today News गाज़ियाबाद: बैंक नीलामी में प्लॉट दिलाने का झांसा देकर दो करोड़ की ठगी, मामला दर्ज
-
UP Today News गोरखपुर: एक दिन पूर्व हुए विवाद में युवक की गला दबाकर हत्या, सुलह के लिए बुलाए आरोपी