uptak

UP Today News कौशांबी: दुकानदार ने किन्नर को मारा थप्पड़, उसके बाद जो किन्नर ने किया उसे सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश?

UP Today News

UP Today News Kaushambi: दो दिन पहले एक किन्नर अपना मोबाइल मंझनपुर चौराहा स्थित सिराथू मार्ग मोबाइल दुकान पर मरम्मत के लिए छोड़ गया था। दो दिन से वह दुकान के चक्कर लगा रहा था, लेकिन दुकानदार यह कहकर टाल गया कि बिजली की समस्या के कारण मरम्मत नहीं हो पा रही है। 

रविवार की रात मंझनपुर चौराहे पर मोबाइल फोन नहीं बनाने को लेकर हुई कहासुनी में एक किन्नर को दुकानदार ने थप्पड़ मारा तो उसने कपड़े उतारकर सड़क पर हंगामा कर दिया। इससे लोगों की भीड़ जमा हो गई और जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। किन्नर ने मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों से भी बदसलूकी की। हालांकि, राहगीरों और स्थानीय लोगों के समझाने पर करीब एक घंटे बाद स्थिति सामान्य हुई, तब पुलिस ने जाम को तोड़ा।

किन्नर ने रास्ते में कपड़े उतार शुरू किया हंगामा। UP Today News

रविवार शाम करीब पांच बजे किन्नर दुकान पर पहुंचे। मोबाइल न बनने पर उसे डांटा और भला-बुरा कहने लगा। इससे नाराज होकर दुकानदार ने किन्नर को थप्पड़ मार दिया। नतीजतन किन्नर पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। गुस्से में किन्नर ने रास्ते में ही कपड़े उतार कर हंगामा कर दिया।

मामला बिगड़ता देख कुछ लोगों ने अंधों को बंद कर व्यापारी को खदेड़ दिया। कुछ ही देर में कस्बे के लोगों के अलावा राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। इससे मंझनपुर-सिराथू हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई।

सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने किन्नर को समझाकर कपड़े पहनने को कहा तो उन्होंने भी उनके साथ बदसलूकी की। स्थानीय लोगों ने किसी तरह किन्नर को सड़क के किनारे रहने के लिए मना लिया और उसे कपड़े पहनाए। यह जानकर मंगरोहनी गांव का एक किन्नर वहां आ गया। उसने साथी किन्नर को कई बातें समझाईं। फिर स्थिति सामान्य हुई।

इसके बाद पुलिस और होमगार्ड ने सड़क जाम हटा दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार शर्मा का कहना है कि फिलहाल शिकायती पत्र नहीं मिलने के कारण मामले की जांच नहीं हो रही है। 

सम्वन्धित खबरें यहां पढ़े – 

Related Post

Related Post