UP Today News Kaushambi: तीन दिवसीय कौशाम्बी महोत्सव शुक्रवार से शुरू होगा। इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, मुख्यमंत्री सुरेश राही और सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर सहित केंद्रीय गृह मुख्य अतिथि मंत्री मोक्षदायिनी के तट पर स्थित कड़ाधाम के फसैय्या एस्टेट में अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। महोत्सव का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की गरिमामयी उपस्थिति से होगा।
कौशांबी महोत्सव का उद्घाटन करेंगे अमित शाह। UP Today News
साथ ही 612.94 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगे। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर मां शीतलाधाम कड़ा पहुंचेंगे। वहां से 12:50 बजे फसैय्या मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।
दोपहर 1.20 बजे से 2.40 बजे तक मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं अन्य अतिथि महोत्सव का शुभारंभ, परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास, हितग्राही योजनाओं के हितग्राहियों को चैक एवं सामग्री वितरित कर वितरित करेंगे। विजेताओं को मेडल और सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।
कार्यक्रम में कैबिनेट और केंद्रीय मंत्री हिस्सा लेंगे
जिन परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएगा उनमें जिला संयुक्त चिकित्सालय में स्वतंत्र पावर फीडर, नगर पंचायत चरवा स्थित मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर, समाधि स्थल व तालाब सौंदर्यीकरण के कार्य शामिल हैं। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।
वहीं प्रख्यात कवि कुमार विश्वास के अपने राम, अनुसूचितों की रात और वंचितों की राम कथा तीन दिनों में गिनी जाएगी। सांसद विनोद सोनकर ने बताया कि शनिवार के कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री असीम अरुण, संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी मौजूद रहेंगी। रविवार को अंतिम दिन केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतिभा भौमिक, केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रहेंगे।
सुरक्षा घेरे में रहेगा कार्यक्रम, पंद्रह सौ से ज्यादा जवान रहेंगे
कौशांबी के अलावा प्रतापगढ़, चित्रकूट, प्रयागराज और फतेहपुर सहित आठ जिलों का पुलिस बल मौजूद रहेगा। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने गुरुवार को पुलिस अमले के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने बताया कि कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए 30 अधिकारिक अधिकारियों के अलावा करीब 1500 पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर पार्किंग स्थल बनाया गया है। जहां वाहन रुकेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोग पैदल ही जाएंगे। चारों तरफ पार्किंग स्थल बना लिए गए हैं।
मंदिर से परिसर तक पुलिस के जवान असैन्य वर्दी में रहेंगे
इतना ही नहीं गुरुवार को बीएसएफ के जवानों ने हेलीपैड पर अपने हेलिकॉप्टर की लैंडिंग का परीक्षण किया। एनएसजी, बीएसएफ, पीएसी और सीआरपीएफ तीन स्तरों पर सुरक्षा की निगरानी करेंगे। मंदिर से कार्यक्रम स्थल तक पुलिस के जवान भी सादी वर्दी में मौजूद रहेंगे।
एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने का तरीका बताया। इसके लिए पुलिस कर्मियों के टेस्ट भी किए गए हैं। उधर, एडीजी जोन व आईजी प्रयागराज भी गुरुवार दोपहर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उनके निर्देश पर सैनी व कोखराज व कड़ाधाम पुलिस ने सीमा पर वाहनों की जांच भी की थी।