uptak

UP Today News प्रयागराज: STF की छापेमारी में, बिहार का साल्वर पकड़ा गया सिविल कोर्ट की परीक्षा देते हुए, किया गिरफ्तार

UP Today News

UP Today News Prayagraj: स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने रविवार को यूपी सिविल कोर्ट सेंट्रलाइज्ड स्टाफ परीक्षा में सॉल्वर सुजीत कुमार को गिरफ्तार किया। आरोपी बिहार के नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव का रहने वाला है। उसके कब्जे से एक फर्जी आधार कार्ड, ओएमआर शीट समेत अन्य सामान बरामद किया गया है।

साल्वर परीक्षा दे रहा था। UP Today News

बताया गया कि यूपी के सिविल कोर्ट के कर्मियों की रविवार को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा केंद्रीयकृत परीक्षा कराई गई। धूमनगंज थाना क्षेत्र के दादनपुर झलवा स्थित जीनियस पब्लिक इंटर कॉलेज भी परीक्षा केंद्र बन गया। इसी बीच एसटीएफ को पता चला है कि मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा शिवनगर निवासी वसीम की जगह एक सॉल्वर परीक्षा दे रहा है। 

STF की छापेमारी में पकड़ा गया

तभी एसटीएफ इंस्पेक्टर विनय तिवारी ने टीम के साथ स्कूल में धावा बोलते हुए सॉल्वर को पकड़ लिया। एसटीएफ सांसद एसपी नवेंदु कुमार ने बताया कि पूछताछ में यह बात सामने आई है कि सुजीत कुमार ने केएसपी कॉलेज सलेमपुर औरंगाबाद से वर्ष 2015 में बीएससी किया था। वह फिलहाल मुरादाबाद में कार्यरत है।

परीक्षा पास करने पर मिलेंगे 2 लाख

वसीम के जरिए एक शख्स को कमरा मिला था। वसीम ने सुजीत को इस भर्ती परीक्षा में अपने स्थान पर उपस्थित होने के लिए कहा। दोनों ने सांठगांठ कर आधार कार्ड में सुजीत की जाली फोटो को मिला दिया। पहले चरण की परीक्षा वाराणसी में दिसंबर 2022 में आयोजित की गई थी, और सुजीत द्वारा पढ़ाया गया था।

वसीम ने इसे पास करने पर 20 हजार रुपए दिए थे और फिर रविवार को फाइनल एग्जाम था, जिसमें सुजीत ने हिस्सा लिया था। वसीम ने दोनों परीक्षाओं में पास होने पर सुजीत को दो लाख रुपए देने का वादा किया था।

सम्वन्धित खबरें यहां पढ़े – 

Related Post

Related Post