uptak

UP Today News: राज्य में कोरोना के नए 91 मामले, मरीजों की संख्या बढ़कर पहुंची 543

Uttar- Pradesh Corona Update

UP Today News: प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 91 नए मरीज मिले हैं। इसमें ललितपुर में 20, गौतमबुद्ध नगर में 10, गाजियाबाद में 15 और लखनऊ में 14 एवं अन्य जिलों में लगभग 1 से 2 मरीज पाए गए है। जिसके चलते अब  मरीजों की संख्या बढ़कर 543 पहुँच गई है। 

Uttar- Pradesh Corona Update: प्रदेश में कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए हर स्तर पर सावधानी बरती जा रही है। सभी जिलों में कोविड-19 अस्पताल तैयार किए जा रहे हैं। तैयारियों को परखने के लिए 10 एवं 11 अप्रैल को माकड्रिल किया जाएगा। सभी जिलों में कोविड पॉजिटिव लोगों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

स्वास्थ्य महानिदेशक डा. लिली सिंह ने दिए निर्देश। UP Today News

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डा. लिली सिंह ने निर्देश दिए हैं कि अस्पतालों में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए पर्याप्त व्यवस्था करें। कोविड अस्पताल व कोविड वार्ड सक्रिय करें। अस्पतालों व मेडिकल कालेजों में आक्सीजन प्लांट को चालू रखा जाए। साल में दूसरी बार 13 नए संक्रमित लखनऊ में कोरोना की रफ्तार तेज हो रही है।

सोमवार को विभिन्न इलाकों से 13 नए संक्रमित मिले हैं। साल में ऐसा दूसरी बार है जब एक दिन में इतनी ज्यादा संख्या में मरीज मिले हैं। पिछले सप्ताह भी कोरोना यह आंकड़ा छू चुका है। नए मिले मरीजों को लेकर राहत की बात यह है कि इनमें से किसी को भर्ती नहीं कराना पड़ा है। ये सभी होम आईसोलेशन में हैं।

सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि आलमबाग, अलीगंज, रेडक्रॉस, इंदिरानगर, मोहनलालगंज, सिल्वर जुबली, टुड़ियागंज से एक-एक व चिनहट, एनके रोड, सरोजनीनगर से दो-दो संक्रमित मिले हैं। इनमें पांच पुरुष व आठ महिलाएं हैं।चार मरीजों ने वायरस को मात दी है। जिले में सक्रिय केस बढ़कर 59 हो गए हैं। सीएमओ ने लोगों को मास्क लगाकर घर से निकलने व भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने सलाह दी है।

सम्वन्धित खबरें यहां पढ़े – 

Related Post

Related Post