Viral Video: हाल ही में एलन मस्क का एक डांस वीडियो Social Media पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि ये वीडियो पुराना है लेकिन इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। 18 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
टेस्ला, ट्विटर और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एलन मस्क का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर सबका खूब ध्यान खींच रहा है, जिसमें यूजर्स एक से बढ़कर एक रिएक्शन दे रहे हैं। वैसे तो ये वीडियो पुराना है लेकिन एक बार इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है।
तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एलन मस्क मूवी स्टाइल में डांस करते हुए और अपनी जैकेट फेंकते हुए स्टेज पर उतरते हैं। ये वीडियो शंघाई का बताया जा रहा है, जहां एलन मस्क साल 2020 में टेस्ला प्लांट में होने वाले शो के दौरान स्टेज पर डांस करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक पैंट के ऊपर ब्लैक टी-शर्ट पहन रखी है, जिसके नीचे व्हाइट शर्ट है। यह देखा जा सकता है।
डांस करते हुए उनके चेहरे की मुस्कान उनकी खुशी बयां कर रही है। सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क चीन के शंघाई में स्थित अपनी कंपनी के प्लांट टेस्ला गिगाफैक्ट्री में अजीबोगरीब डांस करते नजर आ रहे हैं। कहा जाता है कि यह कार्यक्रम 2020 में टेस्ला द्वारा चीन में निर्मित इलेक्ट्रिक वाहनों की पहली डिलीवरी का जश्न मनाने के लिए आयोजित किया गया था।
.@elonmusk knows how to get down pic.twitter.com/yIwcByxAuL
— Tesla Owners Silicon Valley (@teslaownersSV) March 6, 2023
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @teslaownersSV (टेस्ला सिलिकॉन वैली के मालिक) नाम से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. 18 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 3 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। वीडियो देखने वाले यूजर्स इसे लेकर तरह-तरह के फनी रिएक्शन दे रहे हैं।
-
मगरमच्छ के बच्चे को ले रहा था हल्के में यह शख्स, मुंह खोलकर चबा डाला हाथ! देखें विडियो
-
शादी में दूल्हा-दुल्हन के दोस्तों ने खूब मस्ती की, आखिर में कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर आप भी खूब हंसेंगे
-
Trending News: पत्थरों की बारिश में मनाई जाती है यहां पर अनूठी होली, दूर-दूर तक होते हैं चर्चे
-
Trending News: खेत में लगाई बिजली की बाढ़, तीन हाथियों की करंट लगने से मौत; किसान हुआ गिरफ्तार
-
Viral Video: जब रैंप पर टुकड़े-टुकड़े होकर बिखरने लगी मॉडल्स की ड्रेस, टूटते हील्स, गिरती एक्सेसरीज