Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें एक लड़का शराब के नशे में धधकती आग में गिरता हुआ नजर आ रहा है। जिसे उसका दोस्त समय रहते बचा लेता है।
इन दिनों शहरों से लेकर कस्बों तक लोगों को शराब की लत में डूबते देखना आम हो गया है। वहीं दोस्त अक्सर पार्टी के दौरान शराब पीते नजर आते हैं। इस दौरान कुछ लोगों को शराब के अधिक सेवन के कारण नशे में कुछ उटपटांग हरकत करते देखा जा सकता है।
इसे देखने के बाद यूजर्स के लिए अपनी हंसी रोक पाना काफी मुश्किल हो जाता है. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो ने Social Media पर यूजर्स को खूब गुदगुदाया है।
वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ दोस्त आधी रात में कहीं पार्टी करते और मस्ती करते नजर आ रहे हैं। जिसमें वह शराब के नशे में नजर आ रहे हैं। वीडियो में पार्टी के अलावा सभी अलाव जलाने का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। जिसके बाद कुछ ऐसा होता है जिसे देखकर यूजर्स के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। दरअसल, वीडियो में एक शख्स शराब के नशे में आग पर गिरता हुआ नजर आ रहा है।
शराब के नशे में लड़का आग
वीडियो को विभिन्न Social Media प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है। इसे इंस्टाग्राम पर हिमालयन रूट्स नाम के पेज पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में लड़के शराब के नशे में खुद को आग लगाते नजर आ रहे हैं। जिस दौरान एक लड़के को जहरीली शराब मिल जाती है और वह होश खो बैठता है और सीधे आग में गिर जाता है। देखिए यूजर्स के माथे पर पसीना आ गया है।
यूजर्स को वीडियो पसंद आया
आजकल आग में गिरते ही उसका दोस्त उसे तुरंत उठा कर जलने से बचा लेता है। क्योंकि यह जलने से बच जाता है। Social Media पर सभी को हैरान करने के साथ ही यह वीडियो सभी को पसंद आ रहा है। जहां इसे देखकर यूजर्स की हंसी भी नहीं रुकती। इस पर यूजर्स लगातार फनी रिएक्शन दे रहे हैं।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘कोई न होता तो सुबह ही पकोड़ा हो जाता.’ एक अन्य ने लिखा कि यह मेरे उस दोस्त का हाल है जो कहता है कि उसे चढ़ना पसंद नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News) अब आपके लिए हिन्दी में भी। वायरल खबरों के बारे में जानने के लिए uptak.net से जुड़ें। आज की ताज़ा ख़बरें (Latest Hindi News) पाने के लिए सब्सक्राइब करें uptak.net को। Trending News अब हिन्दी में पढ़ें। Viral News, Viral Video सबसे पहले लेकर आते हैं आपके लिए।
-
Trending News: खेल-खेल में लड़के ने Splendor पर लगा दिए 3 टायर, लोग बोले- ये है सुपर Splendor!
-
Viral Video: मेंढक के सामने मजबूर हुआ सांप, विडियों देखकर एप भी रह जाएंगे हैरान
-
Viral Video: हादसे के बाद ट्रैक्टर की मौत! वीडियो देखकर आपके होश उड़ जाएंगे
-
Viral Video: जब रैंप पर टुकड़े-टुकड़े होकर बिखरने लगी मॉडल्स की ड्रेस, टूटते हील्स, गिरती एक्सेसरीज