Yentamma Song: सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘किस का भाई किसी की जान’ का गाना ‘येंतम्मा’ इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने इस गाने को लेकर विवाद खड़ा कर दिया है।
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Yentamma Song
बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार सलमान खान का नाम इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर चर्चा में है। कुछ दिनों पहले ‘किसी का भाई किसी की जान’ का लुंगी गाना यानी ‘येंतम्मा’ रिलीज हुआ था. सलमान का गाना ‘येंतम्मा’ सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. लेकिन अब इस गाने को लेकर विवाद खड़ा होता नजर आ रहा है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने ‘किसी का भाई किसी की जान’ गाने ‘येंतम्मा’ पर आपत्ति जताई है और कहा है कि इस गाने में दक्षिण भारतीय संस्कृति का मजाक उड़ाया गया है.
शिवरामकृष्णन ने ‘येंतम्मा’ पर जताई आपत्ति
8 अप्रैल को टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक आखिरी ट्वीट किया था. इस ट्वीट में शिवरामकृष्णन ने सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के गाने ‘येंतम्मा’ को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है. लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने लिखा है कि: ‘यह हमारी दक्षिण भारतीय संस्कृति के लिए बहुत ही अपमानजनक और अपमानजनक है। यह लुंगी नहीं धोती है। एक क्लासिक आउटफिट है, जिसे इस गाने में बेहद अश्लील और मतलबी तरीके से पेश किया गया है.
सलमान खान के गाने ‘येंतम्मा’ पर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने कुछ इस तरह दिया है अपना रिएक्शन. इस मामले को लेकर अब सोशल मीडिया पर कई लोग शिवरामकृष्णन के समर्थन में उतर आए हैं.
This is highly ridiculous and degrading our South Indian culture. This is not a LUNGI , THIS IS A DHOTI. A classical outfit which is being shown in a DISGUSTING MANNER https://t.co/c9E0T2gf2d
— Laxman Sivaramakrishnan (@LaxmanSivarama1) April 8, 2023
यूट्यूब पर ‘येंतम्मा’ ने मचाया धमाल
पांच दिन पहले ही ‘किसी का भाई किसी की जान’ का गाना ‘येंतम्मा’ रिलीज हुआ है. आलम ये है कि ये गाना फैंस की भाषा में आसानी से बन जाता है. यूट्यूब पर हिंदी पट्टी में सलमान खान के गाने ‘येंतम्मा’ के अब तक 32 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. जबकि ‘किसी का भाई किसी की जान’ गाने को 786K लोगों ने पसंद किया है.
संबंधित खबरें –
UP News Today: PM Modi का नाम लेकर CM Yogi का बड़ा दावा ‘जाति-धर्म के जाल में फंसा प्रदेश
UP News Today: क्या पीएम मोदी से मिलकर बसपा सांसद कुवंर दानिश अली ने मायावती के लिए बढ़ाई चुनौती?