नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए कोई एक एप्लीकेशन या वेबसाइट लेकर में आए आज हम आपको बताएंगे पांच ऐसे एफिलिएट प्रोग्राम जिनके जरिएआप लोग ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं.
अगर आपको एफिलिएट प्रोग्राम क्या होता है इसके बारे में नहीं पता तो मैं आपको थोड़ी सी जानकारी पहले ही दे देता हूं देखिए.
मान लीजिए कोई ई-कॉमर्स साइट है जहां पर आप लोग जाकर प्रोडक्ट खरीदी करते या फिर कोई ऐसी साइट है जहां पर जाकर आपको ही सर्विस खरीदी करते हो.
Read More : Free Ludo Earning App
तो हर एक साइट अपना एफिलिएट प्रोग्राम चलती है जिसके तहत अगर उनकी सर्विस या फिर उनका प्रोडक्ट आप बिकवाते हो तो आपको एक फिक्स कमीशन दिया जाता है और आप यह काम अनलिमिटेड टाइम तक अनलिमिटेड प्रोडक्ट या सर्विस बेचकर अनलिमिटेड कमाई कर सकते हो .
तो चलिए शुरू करते हैं और कौन सी है यह वेबसाइट इनके बारे में डिटेल में आपको बताते हैं .
.1 Tubebuddy
तो दोस्तों जो यूट्यूब पर है जो कंटेंट क्रिएटर है अपने वीडियो बनाकर यूट्यूब के ऊपर अपलोड करते हैं तो उनके लिए इस वाले वेबसाइट का इस्तेमाल होता है,
इनका वेबसाइट भी है और क्रम के अंदर एक्सटेंशन भी है जिसके जरिए कंटेंट क्रिएटर जो है वह ज्यादा से ज्यादा कीवर्ड रिसर्च करता है और अपने वीडियो को रैंक करवाने की कोशिश करता है.
इसका फ्री प्लान भी आता है और अगर किसी को ज्यादा फीचर का इस्तेमाल करना है तो उसको इसे अपग्रेड करवाना पड़ता है, तो अगर आप इसके एफिलिएट प्रोग्राम के साथ जुड़ते हो तो आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हो। इनकम कौन सा भी प्लान अगर यूजर खरीदना है आपके एफिलिएट लिंक के जारीचाहे वह एक महीने का हो या फिर 1 साल का होकोई भी प्लान खरीदना है तो जितने भी पैसे उसने यहां पर खर्च किए हैं उसमें से 30% पैसा आपको डायरेक्ट आपके अकाउंट में मिल जाता है।
.2 GeResponse.com
आपनेऑनलाइन इंटरनेट को सर्व करते वक्त बहुत बार देखा होगा कि आपके सामने बहुत तरह-तरह के ऐड चलते हैं और आप जब अपना ईमेल आईडी ओपन करते हो तो भी आपने देखा होगा कि आपको ऐसे बहुत सारे ईमेल्स आते हैं जिनके अंदर बहुत सारे डिजाइन बने होते हैं एक तरह से आप ईमेल के जरिए कुछ कोई एडवर्टाइजमेंट करना चाहता है इस तरह से आपने देखा होगा.
तो उसी तरह का यह वेबसाइट है जो की ईमेल मार्केटिंग की सर्विस प्रोवाइड करता है इसके अलग-अलग प्लान होते हैं जो कि लोग खरीदते हैं और इस वेबसाइट के जरिए ईमेल मार्केटिंग करवाते हैं मतलब कि उनके पास जो ईमेल की लिस्ट होती है उन ईमेल की लिस्ट के जरिए अपना कंटेंट लोगों तक पहुंचाते हैं या फिर सेल जनरेट करते हैं .
यहां पर कमाई करने का सिंपल सा तरीका है जैसे ही आपकी एफिलिएट लिंक के जरिए कोई भी यहां पर जॉइन करता है तो आपको 30% का कमीशनउसके खरीदारी के ऊपर मिलता है इसके अलावा और भी यहां पर एक एफिलिएट bounty करके प्रोग्राम चलता है जिसके तहतआप एक सेल के ऊपर $100 से भी ज्यादा की कमाई कर सकते हैं.
.3 ClickBank.com
दोस्तों अगर आप एक एफिलिएट मार्केटर है और आपने कभी एफिलिएट मार्केटिंग का नाम सुना भी होगा तो आपने उसके साथ क्लिक बैंक का नाम जरुर सुना होगा क्योंकि यह इतना बड़ा एफिलिएट मार्केटिंग का नेटवर्क है आप सोच भी नहीं सकते.
इसके ऊपर आपको हर तरह के एफिलिएट प्रोडक्ट मिलते हैं एफिलिएट सर्विस मिलती है जिन्हें आप सेल कर सकते हो अगर आप किसी पार्टिकुलर वेबसाइट के ऊपर जाते हो तो आपको एक ही तरह का प्रोडक्ट सेल करने के लिए मिलता है.
लेकिन इस वेबसाइट के ऊपर वैसा नहीं है इस वेबसाइट के ऊपर आपको हर तरह का प्रोडक्ट मिलेगा सर्विस मिलेगी जिससे आप सेल कर सकते हो और ऑनलाइन कमाई कर सकते हो .
.4 APPSumo
दोस्तों यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके ऊपर आपको कोर्स मिलेंगे और अलग-अलग तरह के डिजिटल प्रोडक्ट मिलेंगे जिन्हें आप ऑनलाइन सेल कर सकते हो डिजिटल प्रोडक्ट यानी की बहुत तरह के यहां पर सॉफ्टवेयर मौजूद है.
ऐसी स्क्रिप्ट मौजूद है जिनका इस्तेमाल करके आप लोग ईमेल डिलीवरी या फिर बहुत तरह-तरह के सॉफ्टवेयर वेबसाइट डिजीटल प्रोडक्ट कोर्सेज यहां पर सब तरह की चीज मिलती है जिसे आप एफिलिएट कर सकते हो और अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हो .
और इस वेबसाइट की जो सबसे अच्छी बात है वह क्या है पता है आप लोगों को की इस वेबसाइट में जो भी ट्रांजिशन होता है जो भी लेनदेन होती हैं वह सब डॉलर में होती है तो अगर आपकी कमाई काम भी हुई तो वह इंडिया में आपके अकाउंट तक पहुंचते पहुंचते ऑटोमेटेकली बढ़ जाएगी .
.5 Udemy
दोस्तों इस वेबसाइट को तो हर कोई जानता है क्योंकि यह एक बहुत ही पुरानी और ट्रस्टेड वेबसाइट है जिसके अंदर कोर्ससेल होते हैं यहां पर बहुत सारे फ्री कोर्सेज भी मिलते हैं और पैड कोर्सेज भी मिलते हैं .
और कोर्स बहुत ज्यादा सस्ते होने के कारण यहां पर ट्रैफिक भी बहुत ज्यादा होता है तो इसका भी एफिलिएट प्रोग्राम आप ज्वाइन करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं .
इन्होंने डायरेक्ट ऊपर कोईकमीशन के बारे में बताया नहीं है कि कितना मिलेगा कितना नहीं लेकिन ट्रस्टेड प्लेटफॉर्म है तो अच्छा खासा कमीशन आपको मिलेगा ही.
और एक बात की यहां पर आप अप्लाई कर सकते हैं मतलब तुरंत आप एफिलिएट मार्केटिंग शुरू नहीं कर सकतेआपको पहले यहां पर अप्लाई करना पड़ता है फिर आपका फॉर्म उनकी टीम रिव्यू करेगी और अगर आपको अप्रूवल मिलता है तो ही आपएफिलिएट मार्केटिंग करके इसके जरिए कमाई कर सकते हो .